बदायूं। संवाददाता
42 लाख रुपये में चार इंच के पाइप से नाले का पानी निकलाने के मामले में अब दूसरे डीएम ने भी मामला संज्ञान में लिया है। पूर्व डीएम कुमार प्रशांत ने जल निगम के अधिकारियों ने उसी धनराशि में नाला बनाने या फिर धन की रिकवरी के आदेश दिये थे। उनक तबादला होने ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। एक बार फिर भी डीएम दीपा रंजन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा और सिरसा ठेर मार्ग के जलभराव का हल निकालने का आदेश दिया।
जल निगम द्वारा पूर्व में इसके लिए कार्य योजना बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की थी, जिस पर 42 लाख रुपये खर्च किये गये। जिसके बाद भी पानी वहीं की वहीं रहा और जलभराव की समस्या खत्म नहीं हो सकी है। इससे शहर सहित गांव के लोगों को दिक्कत बनी हुई है। सीडीओ ने भी इसका स्थलीय निरीक्षण किया था और गत वर्ष कच्चा नाला खुदवाकर सागर ताल की ओर इसकी निकासी का प्रबंध किया गया था।
इसी का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया कि यदि इसी कच्चे नाले को पक्का करा दिया जाए तो जल भराव एवं जल निकासी की समस्या से निदान हो सके। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये। इस मौके पर सदर एसडीएम लालबहादुर सिंह, संग विभागीय अफसर मौजूद थे।
सिरसा ठेर मार्ग के जलभराव का हल निकालें हल - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment