संवाद सूत्र, सारवां (देवघर) : एनएच 114 देवघर-सारठ मुख्य मार्ग है। इस पर सारवां के निकट दो पुल का निर्माण हो रहा है। लगातार हुई बारिश से देवघर-सारवां मुख्य मार्ग के बीच बिशनपुर पुल निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन शुक्रवार को बह गया। इससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। रूट बदलकर वाहन चलाए जा रहे हैं, इससे आमजन को परेशानी हो रही है। कारण उनको मीलों दूर घूमकर जाना पड़ रहा है। इस रूट पर वाहनों के आवागमन को सामान्य होने में कम से कम दो दिन अभी और लगेगा। तीरनगर होकर देवघर पहुंच रहे
एक रास्ता तीरनगर-सारवां मार्ग मोहनपुर होते हुए जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। देवघर से सारठ की ओर जाने वाले घोर परास जंगल होते हुए केशीरायडीह, राउतडीह होते हुए मंझीलाडीह बाजार की ओर से प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं। डायवर्सन बहने के बाद आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके कारण लोग प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय अस्पताल जाने के लिए तीन से चार गुना दूरी तय कर रहे हैं। इसी मार्ग पर एक और डायवर्सन डहुआ पुल पर है। यहां पर छोटी वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया है। वहां भी डायवर्सन टूटने की बात आई थी लेकिन संबंधित ठेकेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दोपहिया व छोटी वाहनों का आवागमन के लिए मार्ग को दुरुस्त किया गया है। अन्य वाहनों के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। बिशनपुर डायवर्सन के बाबत कहा कि उसके लिए दो से तीन दिन का वक्त लगेगा। इसके बाद डायवर्सन पर आवागमन हो सकेगा। फिर भी प्रयास जारी है जितना जल्दी हो सके आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल डायवर्सन के दोनों तरफ पत्थर गिरा कर आवागमन को पूर्ण तरीके से बंद कर दिया गया है। ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो राहगीरों से अपील की जाती है कि जब तक डायवर्सन ठीक नहीं कर दिया जाता आप रिस्क ना लें। कोई अन्य मार्ग का सहारा लेकर अपने दिनचर्या को पूरा करें। इधर प्रखंड कार्यालय अस्पताल थाना बाल विकास परियोजना कार्यालय बीआरसी कार्यालय अन्य विभाग के कार्यालयों के कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनता को हो रही परेशानी
स्थानीय ग्रामीण हलधर वर्मा, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश वर्मा, पप्पू वर्मा, अनिल वर्मा, परशुराम वर्मा, उमेश वर्मा, सिकंदर सिंह, सोहन सिंह, कामदेव सिंह, मिठू मांझी, मदन यादव, विवेक वर्मा, उमेश बरनवाल, तरुण रवानी, ब्यास रवानी, मनोज रवानी, रिकू मांझी, टीटू मांझी, मिथुन मांझी, हरगौरी यादव सहित अन्य ने बताया कि डायवर्सन टूटने के कारण प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अस्पताल के अलावे बाजार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैजनाथपुर बिशनपुर सिंह रायडीह, बिचगढ़ा, घोरपरास, साकरिया, पीपरना ,बाराटांड़, सिया टाड़ सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। डायवर्सन बहने के बाद लोग अन्य मार्गों का सहारा ले रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय आने के लिए बिशनपुर बैजनाथपुर घोरपरास के ग्रामीणों को दो किलोमीटर के स्थान पर 13 किलोमीटर तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय जाने के लिए 26 किलोमीटर तय कर जाना पड़ रहा है। इसके लिए फिलहाल दो रास्ता है। पहला घोरपरास जंगल होते हुए मंझीलाडीह बाजार से प्रखंड मुख्यालय आते हैं, दूसरा बिचगढ़ा होते हुए दुलीडीह, कल होड़ मोड़, तीरनगर मार्ग होते हुए सारवां आना पड़ रहा है। सारठ की ओर से आने वाले राहगीरों को तीरनगर से देवघर दुमका मार्ग होते हुए मुख्य जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है, देवघर की ओर से आने वाले को चांदडीह मार्ग होते हुए मधुपुर की ओर से सारठ आदि जगहों पर जाना पड़ रहा है।
देवघर-सारठ मुख्य सड़क पर आवागमन बंद, वाहनों का मार्ग बदला - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment