Rechercher dans ce blog

Monday, July 5, 2021

छह माह में हो जाएगा ज्यूंदाणा-कोठार मार्ग का निर्माण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

भिलंगना ब्लॉक के कोठार गांव को सड़क से जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग जल्द पूरी होगी। छह माह के अंदर गांव तक सड़क पहुंच जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब साढ़े तीन किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण शुरू हो गया। दो करोड़ 18 लाख की लागत से मार्ग का निर्माण किया जाएगा। मार्ग बनने से ग्रामीणों को तीन से चार किमी की पैदल दूरी नहीं नापनी पड़ेगी।
विज्ञापन

सोमवार को घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता ने ज्यूंदाणा-कोठार मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटर मार्ग पर आ रही भूमि के मुआवजे की पत्रावली तैयार कर भुगतान के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गंगी, गेंवाली, पिनस्वाड, अर्स, आली, सरुणा, कोट, चांजी, लोदस आदि गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा गया है। इसके बाद विधायक ने जनता जूनियर हाईस्कूल ज्यूंदाणा में तीन लाख की विधायक निधि से बने अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण किया है। इस मौके पर दीपक पैन्यूली, सीता रावत, उर्मिला देवी, संगीता देवी, आनंद बिष्ट, रामकुमार कठैत, राजेंद्र गुसाईं, दौलतराम तिवाड़ी, केदार, चिंतामणी नवानी, विजयराम भट्ट, करण घणाता, दर्मियान रावत, गजेंद्र असवाल, रमेश नेगी, विक्रम असवाल, उम्मेद नेगी, मोर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


छह माह में हो जाएगा ज्यूंदाणा-कोठार मार्ग का निर्माण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...