महराजगंज तराई। संवाददाता
तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुगानगर लहेरी से विजयीडीह गांव को जोड़ने वाला मार्ग बेहाल है। वर्ष 2019 में आई बाढ़ से टूटी सड़क व डिप अभी तक नहीं बनी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को एक किलोमीटर अधिक की दूरी तय करके गांव जाना पड़ता है।
तराई क्षेत्र के विजयीडीह को जाने वाले मार्ग का निर्माण दो वर्ष पूर्व कराया गया था। निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करने से यह सड़क दो साल भी नहीं टिक सकी। सड़क काफी जर्जर हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व गंभीर हालत के मरीजों को उठानी पड़ रही है। बबलू, कुलदीप, रितेश, सुरेश व अमर वर्मा आदि ने बताया कि सड़क व डिप को सही कराने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधि को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
मार्ग बेहाल, ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment