सिद्घन मार्ग की खराब सड़क से निकलते वाहन। - फोटो : LALITPUR
ख़बर सुनें
ललितपुर। देवगढ़ और सिद्घन मार्ग की हालत बहुत खस्ता है। देवगढ़ मार्ग पर ओवरब्रिज के पास जहां सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है, वहीं सिद्घनमार्ग पूरे तरह से गड्ढों में बदल चुका है और बारिश होने के कारण पूरे मार्ग के गड्ढों में पानी ही पानी भरा हुआ है। जिससे इन दोनों मार्गों से निकलने वाले वाहनों व पैदल राहगीरों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
शहर में अधिकांश सड़कों की हालत काफी खस्ता है। इनमें रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर ओवरब्रिज के किनारे निकली सड़क ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते एक ही ओर से सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खुली है, लेकिन यह पूरी सड़क गड्ढों व कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इससे यहां दो पहिया वाहन चालकों को हिचकौले खाकर ही निकलना पड़ रहा है। यहां हालात ऐसे हैं कि कई बार तो दो पहिया वाहन गिर जाते हैं, जबकि रात के समय तो यहां निकलना काफी मुश्किल भरा हो गया है। वहीं सिद्घन मार्ग की हालत भी काफी दयनीय है। यहां बर्फ फैक्ट्री के पास से सिद्घन रेलवे पुल तक पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं।
बर्फ फैक्ट्री के पास पूरी सड़क उखड़कर गड्ढों में बदल चुकी है। बारिश में इस सड़क पर गड्ढों में पानी ही पानी भर गया है, जिससे वाहनों को गड्ढों से बचते बचाते हुए सड़क किनारे से निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं सिद्घन रेलवे पुल के नीचे भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां जलभराव हो गया है। जिससे यहां से वाहन पानी से होकर ही निकालना पड़ रहे हैं। इसी दौरान सामने से वाहन आने पर परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां से निकलने वाले कुछ राहगीरों ने बताया कि दोनों सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, जब लोगों से बात की तो उन्होंने इन सड़कों से निकलने की परेशानियों को साझा किया।
फोटो-26 कैप्सन-पुष्पेंद्र।
देवगढ़ रोड पर ओवरब्रिज का काम दो वर्ष से अधिक समय से चल रहा है। यहां सिर्फ एक ओर की ही सड़क को दो पहियों व पैदल राहगीरों के लिए खोला गया है, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग से ओवरब्रिज के अंतिम छोर तक किनारे की सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। अब यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो चुका है। यहां तो कई बार कीचड़ में वाहन गिर भी जा रहे हैं। -पुष्पेंद्र, जुगपुरा।
फोटो-27 कैप्सन-हारुन।
सिद्घनरोड के पूरे मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हर रोज यहां वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही है। गड्ढों में पानी भरा होने से कई बार वाहन तेजी से आते हैं और गड्ढों के पास आकर फिसल भी जाते हैं। ऐसे में यहां खराब सड़क की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। - हारुन, नेहरूनगर।
शहर में अधिकांश सड़कों की हालत काफी खस्ता है। इनमें रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर ओवरब्रिज के किनारे निकली सड़क ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते एक ही ओर से सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खुली है, लेकिन यह पूरी सड़क गड्ढों व कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इससे यहां दो पहिया वाहन चालकों को हिचकौले खाकर ही निकलना पड़ रहा है। यहां हालात ऐसे हैं कि कई बार तो दो पहिया वाहन गिर जाते हैं, जबकि रात के समय तो यहां निकलना काफी मुश्किल भरा हो गया है। वहीं सिद्घन मार्ग की हालत भी काफी दयनीय है। यहां बर्फ फैक्ट्री के पास से सिद्घन रेलवे पुल तक पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं।
बर्फ फैक्ट्री के पास पूरी सड़क उखड़कर गड्ढों में बदल चुकी है। बारिश में इस सड़क पर गड्ढों में पानी ही पानी भर गया है, जिससे वाहनों को गड्ढों से बचते बचाते हुए सड़क किनारे से निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं सिद्घन रेलवे पुल के नीचे भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां जलभराव हो गया है। जिससे यहां से वाहन पानी से होकर ही निकालना पड़ रहे हैं। इसी दौरान सामने से वाहन आने पर परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां से निकलने वाले कुछ राहगीरों ने बताया कि दोनों सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, जब लोगों से बात की तो उन्होंने इन सड़कों से निकलने की परेशानियों को साझा किया।
फोटो-26 कैप्सन-पुष्पेंद्र।
देवगढ़ रोड पर ओवरब्रिज का काम दो वर्ष से अधिक समय से चल रहा है। यहां सिर्फ एक ओर की ही सड़क को दो पहियों व पैदल राहगीरों के लिए खोला गया है, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग से ओवरब्रिज के अंतिम छोर तक किनारे की सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। अब यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो चुका है। यहां तो कई बार कीचड़ में वाहन गिर भी जा रहे हैं। -पुष्पेंद्र, जुगपुरा।
फोटो-27 कैप्सन-हारुन।
सिद्घनरोड के पूरे मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हर रोज यहां वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही है। गड्ढों में पानी भरा होने से कई बार वाहन तेजी से आते हैं और गड्ढों के पास आकर फिसल भी जाते हैं। ऐसे में यहां खराब सड़क की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। - हारुन, नेहरूनगर।
देवगढ़ मार्ग कीचड़ में तब्दील, सिद्घन रोड पर गड्ढे ही गड्ढे - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment