चकराता। संवाददाता
शहीद केसरी चंद स्मारक समिति ने बदहाल माख्टी पोखरी मरोग खेड़ा मार्ग के सुधारीकरण और बरसात के दिनों में मार्ग पर एक जेसीबी तैनात करने की मांग की है। मामले में समिति पदाधिकारियों ने पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है।
प्रेषित पत्र के माध्यम से समिति पदाधिकारियों ने बताया कि माख्टी पोखरी मरोग खेड़ा मार्ग खस्ताहाल होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बरसात के दिनों में मार्ग की हालत और भी खराब हो चुकी है। इससे जहां लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं किसान अपनी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। बताया कि बारिश के चलते आए रोज मार्ग पर कहीं न कहीं मलबा आने से यातायात ठप हो जाता है। ऐसे में यदि, मार्ग सुधारीकरण के साथ बरसात के दिनों में मार्ग पर एक जेसीबी तैनात की जाए, तो मलबा आने के दौरान बंद हुए मार्ग को जल्द खोला जा सकेगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में अध्यक्ष संजीव चौहान, टीकाराम शर्मा, राजेन्द्र सिंह, दयाराम जोशी, अमर सिंह राणा, अनुपम तोमर, प्रदीप तोमर आदि शामिल रहे।
माख्टी पोखरी मरोग मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment