Rechercher dans ce blog

Monday, July 26, 2021

संपर्क मार्ग के लिए अंडरपास बनाये जाने की मांग - Hindustan हिंदी

जिले के गांव फतेहपुर, खेड़ी बैरागी निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राव वारिश के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी पानीपत खटीमा मार्क पर स्थित गांव फतेहपुर व बेतीखेड़ा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के लिए अंडर पास बनवाई जाने की मांग की है।

सोमवार को गांव फतेहपुर खेडी बैरागी के दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिश के नेतृत्व में जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात करते हुए एक प्राथना पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव फतेहपुर के पास कोई भी अंडर पास हाईवे निर्माण में नहीं दिया गया। जबकि यहां पर फतेहपुर बंतीखेड़ा व खेड़ी बैरागी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग है। फतेहपुर गांव के अधिकतर किसानों की कृषि भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर हैं। सभी किसानों को अपनी खेती के लिए प्रतिदिन जाना पड़ता है। हाईवे निर्माण के नियम के अनुसार प्रत्येक 2 किलोमीटर पर संपर्क मार्ग पर अंडरपास देने की व्यवस्था है। संपर्क मार्ग पर भी नियमानुसार कार्य करना जरूरी है। परंतु यहां पर अंडरपास कृष्णा नदी के पुल के पास एवं दूसरी और हाथी करोदा के पास अंडरपास दिया गया है। फतेहपुर से हाथी करोरा अंडरपास की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है एवं कृष्णा नदी पुल की दूरी 2 किलोमीटर है। उन्होंने अधिकारियों से सर्वे कराकर ग्राम वासियों व किसानों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल, बलवान, डा. राम सिंह, आकाश, रविन्द्र सिंह, सुभाष, देवेन्द्र कुमार, वीरपाल, सोमवीर आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग के लिए अंडरपास बनाये जाने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...