Rechercher dans ce blog

Sunday, July 4, 2021

डांगूठा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी

त्यूणी। संवाददाता

डांगूठा मार्ग खस्ताहाल होने ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों को करीब पांच किमी बदहाल मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ईई को पत्र भेजकर जल्द मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है।

प्रेषित पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि भूनाड़ से डांगूठा गांव के लिए अस्सी के दशक में लोनिवि ने मार्ग को स्वीकृति दी थी। इस दौरान करीब मार्ग का डामरीकरण कर पेंटिंग भी करा दी गई। लेकिन उसके बाद से विभाग ने मार्ग की कोई सुध नहीं ली है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि बरसात के मौसम में मार्ग पर बने गड्ढों में कीचड़ पैदा हो जाता है। जिससे लोगों को गाड़ी तो दूर, दोपहिया चलाने में भी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई मार्ग के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने ईई से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए मार्ग के सुधारीकरण का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में सूरत सिंह, महावीर सिंह, रतन सिंह, हुकम सिंह, यशपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, अजब सिंह, धर्म सिंह, कर्म सिंह आदि शामिल रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


डांगूठा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...