Rechercher dans ce blog

Monday, July 12, 2021

कांवड़ मार्ग का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था करने को खाका खींचा - Hindustan हिंदी

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के शुभारम्भ को लेकर पुलिस विभाग ने अपनी कसरत शुरु कर दी है। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने सोमवार को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रुप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के मुख्य थानाक्षेत्रों में पडने वाले कांवड़ मार्गों, चौराहों एवं रुट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने संबधित क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों को कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मार्ग में कैमरे लगवाने, कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रुप से पेट्रोलिंग करने, कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, लाईट एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए है। जिससे श्रृद्धालुओं को कांवड़ मार्ग में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। कोरोना की वजह से वर्ष 2020 में कांवड़ यात्रा न होने पर इस बर्ष जिला प्रशासन को अन्य वर्षो की अपेक्षा अधिक मेहनत करनी होगी। इसी कारण एसएसपी ने प्रत्येक थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। एसएसपी का कहना है कि अभी कांवड़ मार्ग पर कहां कहां कैमरे व वॉच टॉवर लगने है इसकी तैयारिया की जा रही है। गंगनहर कांवड़ मार्ग पर कहां कहां खतरनाक मोड़ हैं इसका भी खाका खींचा जाएगा।

Adblock test (Why?)


कांवड़ मार्ग का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था करने को खाका खींचा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...