कंचौसी। संवाददाता
लाखों रुपए से बना कंचौसी-औरैया प्लास्टिक सिटी मार्ग गड्ढों में तब्दील होकर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। प्रतिदिन निकलने वाले सैकड़ों मोरम लदे ओवरलोड डंपरों ने इस मार्ग को नर्क बना दिया है। जहां आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।
बारिश के दिनों में राहगीरों को इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार है। कई बार शासन प्रशासन से किसानों व कस्बे के लोगों ने शिकायत की, लेकिन सड़क का निर्माण कराना तो दूर इसकी मरम्मत भी नही कराई गई। हल्की सी भी वर्षा होने पर इस मार्ग में जगह जगह छोटे तालाब दिखाई पड़ने लगते हैं। इस बदहाल पड़े मार्ग की ओर किसी उच्च अधिकारी ने आंख उठाकर भी नही देखा। जबकि जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्लास्टिक सिटी, कंचौसी, रसूलाबाद, औरैया को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग आज बदहाली के आंसू बहा रहा है। लोगों का कहना है कि औद्योगिक नगरी कहलाने वाला यह क्षेत्र सड़क के कारण वीरान सा दिखाई देता है। प्लास्टिक सिटी से लगे गावों के किसानों का कहना है की यदि इस मार्ग का शीघ्र निर्माण न कराया गया तो सभी किसान मिलकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्लास्टिक सिटी मार्ग राहगीरों के लिए बना मुसीबत - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment