Rechercher dans ce blog

Friday, August 6, 2021

800 मीटर के लिंक मार्ग से हजारों लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

800 मीटर के लिंक मार्ग से हजारों लोगों को मिलेगी राहत
विज्ञापन

मेरठ। बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग बैनर लगाकर अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। महज 800 मीटर की सड़क बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस बार 30 कॉलोनीवासियों ने प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया है।
बागपत रोड से रेलवे रोड पर पहुंचने में लोगों को जाम से जूझते हुए अभी 40 मिनट लगते हैं। इस लिंक मार्ग के बनने से यह समय मात्र पांच मिनट का रह जाएगा। इस मार्ग के बीच सेना की जमीन आ रही है। रोड बनाने के लिए अब सेना की एनओसी का इंतजार है। इसके लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी काफी पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल चुके हैं। तत्कालीन कमिश्नर प्रभात कुमार ने भी इस लिंक मार्ग के निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कराई थी, लेकिन उनका तबादला होने के बाद प्रक्रिया रुक गई। इसके लिए स्थानीय निवासी सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। लिंक मार्ग बनने से शंभू नगर रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, दशमेश नगर, कमला नगर आदि प्रमुख कॉलोनियों के लोगों को लाभ होगा। वहीं अन्य लोगों को भी वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा। इसके लिए एमडीए भी तैयार है।
जल्द काम होना चाहिए
जाम से बचने के लिए इस मार्ग की सख्त जरूरत है। लोगों को परेशान का प्रतिदिन सामना करना पड़ रहा है। इस पर जल्द कार्य शुरू होना चाहिए। -राजेंद्र सिंह, शंभूनगर
----
जाम से जूझना पड़ रहा
30 कॉलोनियो को लोगों को प्रतिदिन जाम से जूझना पड़ता है। स्कूल खुलने के समय भी बच्चों को लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। -सचिन गोयल, मधुबन कॉलोनी
-----
लोगों की जरूरत को समझें
यह लिंक मार्ग काफी पहले ही बन जाना चाहिए था। एक तरफ आउटर रिंग रोड बनाई जा रही हैं, लेकिन जहां ज्यादा जरूरत है वहां भी सड़क बननी चाहिए। -विनोद सिरोही, साबुन गोदाम
----
पर्याप्त है जगह
लिंक मार्ग के लिए जगह पर्याप्त है। बस सेना से एनओसी मिल जाए तो बात बन जाए। सड़क बनने से राहत मिलेगी। इस पर पैरवी मजबूत होनी चाहिए। -सरदार राजेंद्र सिंह, गुरुनानक नगर
----
सभी को मिलेगी राहत
हमें सबसे अधिक परेशानी हो रही है। जाम से होकर जाना पड़ता है। लिंक मार्ग हमें ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी राहत देगा। जल्द समाधान होना चाहिए। -गौरव सिंह, दशमेश नगर

Adblock test (Why?)


800 मीटर के लिंक मार्ग से हजारों लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...