Rechercher dans ce blog

Friday, August 6, 2021

Indian Railway : शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली सिटी मार्ग पर अब सौ किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें - दैनिक जागरण

उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन मास्टर केवल शाहजहांपुर से जाने वाली ट्रेनों का संचालन करेंगे। शाहबाज नगर से आने वाली ट्रेनों को रिसीव करेंगे। शाहजहांपुर से अगले स्टेशन शाहबाज नगर से बरेली सिटी तक ट्रेनों का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के आइजेड नगर डीआरएम द्वारा क‍िया जाएगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) ने शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली सिटी रेल मार्ग पर सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें और मालगाड़ी चलाने के आदेश द‍िए हैं। आइजेड नगर डीआरएम का पत्र मिलते ही इस मार्ग पर ट्रेनों और मालगाड़‍ियों का संचालन शुरू हो जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली सिटी-पीलीभीत-शाहजहांपुर तक छोटे रेल मार्ग को बड़ी रेल मार्ग में पर‍िवर्त‍ित कर द‍िया है। प‍िछले द‍िनों इस मार्ग को देश के सभी क्षेत्रों से ट्रेनों के संचालन के लिए शाहजहांपुर स्टेशन पर उत्तर रेलवे के मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा गया था। उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन मास्टर द्वारा इस मार्ग पर ट्रेनों को चलाने का काम क‍िया जाएगा। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस मोहम्मद लतीफ ने निरीक्षण किया था और ट्रेन व मालगाड़ी चलाने के ल‍िए हरी झंडी दे दी थी, लेकिन किस गति से ट्रेनें चलाई जाएंगी इसकी अनुमति नहीं दी थी। गुरुवार को सीआरएस ने इस मार्ग पर डीजल इंजन द्वारा सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमत‍ि दी है। शाहजहांपुर से अगले स्टेशन शाहबाज नगर से बरेली सिटी तक ट्रेनों का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के आइजेड नगर डीआरएम द्वारा क‍िया जाना है। उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन मास्टर को केवल शाहजहांपुर से जाने वाली ट्रेनों को चलाना है। शाहबाज नगर से आने वाली ट्रेनों को रिसीव करेंगे। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली सिटी रेल मार्ग पर ट्रेनों को डीजल इंजन से सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाने की स्वीकृति दी गई है। आइजेड नगर मंडल रेल प्रशासन की ट्रेन चलाने की अनुमति के बाद ही ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन शुरू हो पाएगा। 

Adblock test (Why?)


Indian Railway : शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली सिटी मार्ग पर अब सौ किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...