Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 10, 2021

भट्टागाँव एवं सिमराहा के लिए खोजा जाएगा वैकल्पिक मार्ग - दैनिक जागरण

फोटो :10 जेएसएच 1

:::

झाँसी : डीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में वैकल्पिक मार्ग को लेकर चर्चा करते सदर विधायक एवं जिलाधिकारी।

:::

0 ़िजलाधिकारी ने सदर विधायक एवं सैन्य अधिकारियों के साथ की संयुक्त बैठक

झाँसी : नगर निगम की सीमा में आने वाले श्रीनगर, खिरकपट्टी, भट्टागाँव एवं सिमराहा में रहने वाले ह़जारों परिवारों को आवागमन के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ती है। इन क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए लोगों को कैण्ट क्षेत्र से होकर गु़जरना पड़ता है। इसके अलावा कोई अन्य मार्ग की व्यवस्था नहीं है। आवागमन के मुख्य मार्ग को सेना द्वारा कभी-कभार बन्द कर दिए जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी को जड़ से समाप्त करने के लिए सदर विधायक, ़िजला प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने वैकल्पिक मार्ग खोजने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मंगलवार को ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में सदर विधायक रवि शर्मा, सैन्य अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो, इस पर चर्चा की गई। विधायक रवि शर्मा ने बताया कि श्रीनगर, खिरकपट्टी, भट्टागाँव एवं सिमराहा के हजारों निवासियों को आने-जाने के लिये कोई रास्ता नहीं है। इस कारण सभी को कैण्ट एरिया के बीच से निकलना पड़ता है। उक्त मार्ग को सेना द्वारा अक्सर अवरुद्ध कर दिये जाने से आये दिन क्षेत्रवासियों का सेना से विवाद होता है। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश दिये कि इसके स्थायी निदान हेतु अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिये स्थलीय निरीक्षण किया जाये ताकि क्षेत्र के निवासियों के आवागमन हेतु कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बैठक में एसएसपी शिवहरि मीणा, एडम कमाण्डेण्ट एबी शिन्दे, एडीएम बी. प्रसाद, एसपी (सिटि) विवेक त्रिपाठी, प्रभारी एसडीएम अतुल कुमार, तहसील मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नरेन्द्र सिंह

समय 9.40

Adblock test (Why?)


भट्टागाँव एवं सिमराहा के लिए खोजा जाएगा वैकल्पिक मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...