जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के गांव कचोरा का मुख्य मार्ग सरकारी सिस्टम के बीच फंसा होने के कारण बदहाल पड़ा है। मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा कई बार शिकायत के बाद भी गांव के लोग कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं। संबंधित विभाग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
गांव के मुख्य मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है। 100 मीटर तक हर समय जलभराव रहने से ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत ग्रामीण बेदाल सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। लोक निर्माण विभाग को समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा गया। ग्राम प्रधान चौधरी कुंवर ने बताया कि जिस समय लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कराया था, तभी नालियों का निर्माण भी कराया था। ग्राम पंचायत की ओर से नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने रास्ता सही कराने की मांग की है। बंदरोली के ग्रामीणों को जलभराव से जल्द मिलेगी निजात
जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव बंदरोली की मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोगों को जल्द निजात मिलेगी। ग्राम प्रधान पति की शिकायत पर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शनिवार को गांव पहुंचकर गलियों की हालत देखी। समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग और जल निगम के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। कहा कि एक पखवाड़े में समस्या का निस्तारण हो जाना चाहिए। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया पुरस्कार
जागरण टीम, आगरा। सैंया के गांव अयेला में आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेताओं को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। इसमें एसडीएम संगीता राघव, सुधीर गर्ग, ब्लाक प्रमुख अनिल सिकरवार, श्यामवीर सिंह, श्यामू ठाकुर, अन्नू सिकरवार, रामेंद्र सिकरवार, पुष्पेंद्र सिकरवार मौजूद रहे। सोमवार को एत्मादपुर के 22 केंद्रों पर वैक्सीनेशन
जागरण टीम, आगरा। सोमवार को एत्मादपुर ब्लाक क्षेत्र में 22 गावों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे। यह जानकारी प्रतिरक्षण अधिकारी सामुदायिक अभितांशु नारायण ने दी।
कचोरा का मुख्य मार्ग बदहाल, आवागमन प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment