जागरण टीम, पिथौरागढ़/ नाचनी/ धारचूला : थल-मुनस्यारी मार्ग में नाचनी से आगे हरड़िया पुल की नींव की दीवार धंस गई है । पुल के खतरे में आने से तीन दिन के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग 60वें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुला है। जिले में नौ मार्ग बंद होने से लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित है।
जिले में बारिश का दौर जारी है। बीती रात्रि भी सभी तहसीलों में हल्की बारिश हुई। पिथौरागढ़ तहसील में सबसे अधिक बारिश हुई । उधर थल -मुनस्यारी मार्ग में हरड़िया नाले पर बने मोटर पुल के नींव की एक तरफ की दीवार धंस चुकी है। जिसके चलते पुल पर वाहन संचालन को लेकर खतरा बना हुआ है। लोनिवि यहां पर पुल की मरम्मत में जुटी है। तीन दिनों के लिए मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। छोटे वाहन चल रहे हैं।
पुल बंद करने पर वाया डीडीहाट, जौलजीबी होते हुए वाहन मुंनस्यारी को चलेंगे। इस मार्ग पर वाहनों को 40 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं सवारियों को मुनस्यारी , गिरगांव, बिर्थी, क्वीटी, तेजम आदि स्थानों से जिला मुख्यालय आने जाने में अधिक किराया देना पड़ेगा। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट -सोबला -तिदांग मार्ग बंद हुए 60 दिन हो चुके हैं और मार्ग के अभी शीघ्र खुलने के आसार नहीं हैं। लिपुलेख मार्ग में भी तवाघाट से घटियाबगड़ के बीच बंद है। जिले भर में नौ मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। जिसमें आधा दर्जन मार्ग विगत दो माह से बंद पड़े हैं। प्रभावित क्षेत्र की जनता को क्षतिग्रस्त मार्गो से पैदल चलना पड़ रहा है।
थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया पुल क्षतिग्रस्त - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment