Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 18, 2021

मुख्य मार्ग के गड्ढे बन रहे ग्रामीणों के लिए हादसों का सबब, जिम्मेदारों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप - अमर उजाला

गांव मढ़न से जाने वाले मार्ग पर ऐसे हो गए हैं गड्ढे। - फोटो : SAMBHAL

ख़बर सुनें

मढ़न(संभल)। गांव से जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। ग्रामीण कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन अब तक सुनवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए गांव के मुख्य मार्ग में कोई सुधार नहीं कराया जा रहा है। जबकि गांव की सड़क पर फैली कीचड़ और गड्ढों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। असमोली ब्लॉक के गांव मढ़न से गुमसानी तक जाने वाले चार किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है। जगह जगह गहरे और बड़े गड्ढे है।
विज्ञापन

आए दिन इन गड्ढों में गिरकर बाइक सवार घायल होते रहते हैं। कई जगह तो कीचड़ और जलभराव के भी हालात हैं। ग्रामीण काफी समय से इस मार्ग के सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक सुनवाई नहीं की जा रही है।
राहुल शर्मा ने बताया कि इस मार्ग को काफी समय सही कराने की मांग कर रहे हैं। रात के समय अक्सर हादसे हो जाते हैं और किसानों को गन्ना फसल लाने में दिक्कत होती है। ट्रैक्टर ट्राली पलट जाती है। शुभम ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस मार्ग के सुधार के लिए मांग उठा चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग के गड्ढे बन रहे ग्रामीणों के लिए हादसों का सबब, जिम्मेदारों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...