Rechercher dans ce blog

Saturday, August 28, 2021

ट्रैफिक डायवर्ट होने से हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर बना पुल टूट जाने से ऋषिकेश सहित गढ़वाल मंडल का राजधानी से सीधा संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश-देहरादून के बीच का ट्रैफिक वाया नेपाली फार्म तिराहा डायवर्ट किया गया है, जिससे हरिद्वार मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रही। शाम को हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म से श्यामपुर की ओर करीब डेढ़ किमी लंबा जाम लगा गया। पुलिस को यातायात सुगम बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

श्यामपुर रेल फाटक के कारण पहले ही श्यामपुर के खदरी तिराहे के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है। मगर, अब इस मार्ग पर देहरादून-ऋषिकेश रोड के ट्रैफिक का दोगुना भार पड़ जाने से स्थिति और भी खराब हो गई है। शुक्रवार दोपहर रानीपोखरी के समीप ऋषिकेश को देहरादून से जोड़ने वाला जाखन नदी पर बना पुल दो स्थानों पर टूट गया था। ऋषिकेश-देहरादून के बीच वाया नेपाली फार्म और वाया भोगपुर-थानो सड़क संपर्क का विकल्प था। जिसमें से भोगपुर थानो के बीच जाखन व विदालना नदी पर पुल न होने के कारण यह मार्ग भी बंद है। ऐसे में एक मात्र विकल्प वाया नेपाली फार्म मार्ग ही शेष बच गया है। पुल टूटने के बाद से पुलिस व प्रशासन ने ऋषिकेश-देहरादून के बीच संचालित होने वाले यातायात को वाया नेपाली फार्म डायवर्ट करना शुरू कर दिया था।

शनिवार को वीकएंड होने के कारण नेपाली फार्म श्यामपुर मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बढ़ गया। यहां श्यामपुर से लेकर नेपाली फार्म के बीच सुबह से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी। जो दोपहर तक और भी विकट हो गई। जबकि सायं के समय तो यहां नेपालीफार्म से श्यामपुर की ओर डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। आलम यह था कि नेपाली फार्म से श्यामपुर तक की दूरी तय करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग गया।

----------

पुलिस को बहाना पड़ा पसीना

ऋषिकेश : श्यामपुर में बन रही जाम की स्थित को देखते हुए यहां पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मगर, करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम होने और जगह-जगह पर लिक रोड के पास होने के कारण पुलिस को भी व्यवस्था बनाने में पसीना बहाना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी श्यामपुर फाटक के समीप पेश आई। यहां खदरी-खड़कमाफ और भल्ला फार्म का संपर्क मार्ग होने के कारण सबसे अधिक जाम की स्थिति बनती रही।

-----------

भोगपुर-थानो के बीच बने होते पुल तो ना आती परेशानी

ऋषिकेश : ऋषिकेश-देहरादून के बीच एक वैकल्पिक मार्ग डांडी अथवा रानीपोखरी से वाया भोगपुर से थानो-रायपुर होते हुए देहरादून जाने का भी है। मगर, इस मार्ग पर भोगपुर व थानो के बीच दो जगह पर जाखन व विदालना नदियां पड़ती हैं। यही नदी आगे बढ़कर जाखन में मिल जाती है। शुक्रवार को इन दोनों नदियों में आए पानी के भारी बहाव से रानीपोखरी के निकट का पुल टूट गया था। भोपगुर-थानो मार्ग पर पड़ने वाली इन दो नदियों पर पुल की मांग लंबे समय से की जाती रही है। मगर, अभी तक यहां मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया, जिससे बरसात में इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। यही वजह रही कि रानीपोखरी में जाखन पुल के टूटने के बाद भी इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

-----------

लोनिवि ने पुल के दोनों ओर लगाई दीवार

ऋषिकेश : रानीपोखरी में जाखन नदी पुल के टूट जाने के बाद यहां पुल पर नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पुल के दोनों ओर ईंट की दीवार बना दी है। इससे पहले जौलीग्रांट की ओर एयरपोर्ट तिराहे पर पुलिस ने भी मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस की तैनाती की है। इससे आगे किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। हालांकि पुलिस ने भानियावाला तिराहे पर भी बैरिकेडिग लगाई है, जहां से सिर्फ भानियावाला, जौलीग्रांट तथा एयरपोर्ट को आने वाले वाहनों को ही आने दिया जा रहा है। बावजूद इसके कई लोग दूसरे रास्तों से टूटे पुल को देखने के लिए एयरपोर्ट तिराहे तक पहुंच रहे हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


ट्रैफिक डायवर्ट होने से हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...