सार
सिविल लाइंस में एमजी मार्ग और बहादुरगंज में लक्ष्मण बाजार के आसपास पार्किंग ठेके निरस्त होंगे। पार्किंग शुल्क में ओवर चार्जिंग, स्ट्रीट वेंडरों से अवैध वसूली शिकायतों समेत ठेकेदारों को अनुबंध शर्तों का उल्लंघन का दोषी पाया गया है।अवैध पार्किंग में खड़े वाहन - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिविल लाइंस में एमजी मार्ग और बहादुरगंज में लक्ष्मण बाजार के आसपास पार्किंग ठेके निरस्त होंगे। पार्किंग शुल्क में ओवर चार्जिंग, स्ट्रीट वेंडरों से अवैध वसूली शिकायतों समेत ठेकेदारों को अनुबंध शर्तों का उल्लंघन का दोषी पाया गया है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को ठेके निरस्त करने के निर्देंश दिए हैं।अमर उजाला ने 14 जुलाई के अंक में अवैध तहबाजारी, पार्किंग शुल्क वसूली और शहरियों से अवैध वसूली के लिए बदसलूकी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। टाउन वेंडिंग कमेटी और पार्षदों ने अवैध वसूली की शिकायत महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी से की थी। महापौर ने मामले की जांच के निर्देश अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद को सौंपी थी।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अमर उजाला में प्रकाशित हो रही अवैध वसूली की खबरों का संज्ञान लेते हुए सिविल लाइंस में एमजी मार्ग पर खुद भी अवैध वसूली की जांच की थी। मामला पुष्ट होने के बाद उन्होंने पत्रावलियों का परीक्षण कराया तो पता चला कि सर्विस लेन पर पार्किंग का ठेका नियम विरुद्ध किया गया है। इस मामले में डीएम के निर्देश पर एसीएम टू ने भी जांच की थी।
महापौर अभिलाषा गुप्ता ने शुक्रवार को नगर आयुक्त रवि रंजन को निर्देश दिए हैं कि सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर से हनुमान मंदिर तक पार्किंग वसूली के लिए नामित ठेकेदार के खिलाफ तमाम शिकायतें जांच में पुष्ट हुई हैं। एक ही व्यक्ति से एक घंटे में तीन-तीन बार पार्किंग शुल्क वसूला गया। दी जा रही रसीदों में समय का अंकन नहीं पाया गया। दुकानों के बाहर या सड़क पर चार पहिया, दो पहिया वाहन पर बैठे लोगों से जबरन वसूली की गई।
बदसलूकी की शिकायतें आम हैं। ये खामियां ठेका अनुबंध शर्तों के विपरीत हैं। निर्देश में कहा गया है कि तत्काल ठेका निरस्त कर निगम कर्मियों की तैनाती की जाए। निगम कर्मी वाहन चालकों को मल्टी लेवल पार्किंग और महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के बारे में बताएंगे। सर्विस लेन पर कम गाड़ियां खड़ी हों, इसलिए न्यूनतम शुल्क निर्धारण कर नगर निगम ही वसूली कराए।
महापौर ने बहादुरगंज में लक्ष्मण मार्केट के आसपास मोती पार्क होते हुए सुलाकी चौराहे तक किया गया ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस ठेकेदार के खिलाफ भी ओवरचार्जिंग और नियम विपरीत वसूली के आरोप हैं।
बस, ट्राली, ट्रैक्टर से भी वसूली
शहर में नो इंट्री लागू है पर नगर निगम के अधिकृत ठेकेदार बस, ट्राली, ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन स्वामियों से भी वसूली कर रहे हैं। पार्किंग शुल्क देकर बीच शहर में बड़े वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ठेकेदारों ने इस आशय के बोर्ड भी लगाए हैं। महापौर ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ताकी शहरियों को राहत मिल सके।
व्यापार मंडल ने कहा, थैंक्यू अमर उजाला
सिविल लाइंस व्यापार मंडल ने अवैध पार्किंग शुल्क और तहबाजारी वसूली का मामला उठाने और कार्रवाई के अंजाम तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने कहा कि ठेकेदारों की मनमानी से आम लोग, ग्राहक ही नहीं छोटे-बड़े व्यापारी त्रस्त थे। बदसलूकी और जबरन वसूली के कारण लोग सिविल लाइंस बाजार आने से कतराने लगे थे। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने एमजी मार्ग पर ठेका निरस्त करने का जो निर्देश दिया है, वह स्वागत योग्य है। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि द्विवेदी ने कहा कि अमर उजाला ने जिस तरह से स्ट्रीट वेंडरों की समस्याओं को उठाया, उसके बाद ही कार्रवाई हुई है। स्ट्रीट वेंडरों को ही नहीं अन्य व्यापारियों को इससे राहत मिलेगी।
अवैध पार्किंग शुल्क, तहबाजारी वसूली पर कार्रवाई, एमजी मार्ग, लक्ष्मण बाजार रोड पर ठेका होगा निरस्त - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment