Rechercher dans ce blog

Monday, August 2, 2021

गड्ढों में तब्दील हुआ गढ़ी अब्दुल्लाखां मार्ग - दैनिक जागरण

शामली, जेएनएन। सरकार के दावें हैं कि सड़कों को दुरूस्त किया जा चुका है। हाईवों पर वाहन फर्राटें भर रहे हैं और सड़कों की हालत बेहतर है, लेकिन जिले में यह दावें दम तोड़ते दिख रहे हैं। जिले के अधिकतर मार्ग की स्थिति फिलहाल ऐसी ही है, लेकिन चौसाना के गढ़ी अब्दुल्लाखां की हालत बिल्कुल खस्ताहाल है। ऊन तहसील में अथवा अन्य किसी कार्य से शामली आने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चौसाना से गढ़ी अब्दुल्लाखां होते हुए थानाभवन मार्ग बदहाल है। सड़क पर गहरे गडढे बन गए हैं। इनमें बरसात का पानी भर जाने से इस मार्ग से गुजरना मुश्किल भरा हो रहा है। चौसाना से थानाभवन जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इनके चलते मार्ग की हालत बदतर हो गई है। मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से कीचड़ की स्थिति पैदा हो गई है। इसके चलते इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। पठानपुरा, गढ़ी हसनपुर, दथेडा, पांथुपुरा सहित एक दर्जन गांव के लोगों को इस सड़क के खराब होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के निवासियों के लिए मुख्यमार्ग होने के चलते आवागमन बाधित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क की मरम्मत कराने के लिए अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मार्ग बदहाल होने से आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

-----

कई बार जनप्रतिनिधियों से मार्ग की खस्ताहालत के बारे में शिकायत की गई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा है।

-नीरज सैनी

---

पठानपुरामार्ग पर गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में बरसात के समय में जलभराव हो जाता है। जिसके चलते पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

-अक्षय दथेडा

-------

Adblock test (Why?)


गड्ढों में तब्दील हुआ गढ़ी अब्दुल्लाखां मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...