Rechercher dans ce blog

Sunday, August 29, 2021

जर्जर वाईएमसीए मार्ग को बनाने की एफएमडीए ने ली जिम्मेदारी - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : वाईएमसीए चौक से लेकर बाईपास तक करीब 1.9 किलोमीटर लंबा मार्ग भी अब चकाचक होगा। बेहद व्यस्त, पर इस समय बेहद जर्जर मार्ग की कायापलट करने की जिम्मेदारी अब फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(एफएमडीए) ने ली है। स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर इस मार्ग को एफएमडीए के अधीन करने के लिए आग्रह किया था। इसके बाद अब इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। मार्ग की है हालत खराब

यह मार्ग नगर निगम के पास था। वर्षों से मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, इस कारण इसकी हालत खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढों की वजह से वाहन चालक परेशान रहते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से हालात और खराब हो गए हैं। सड़क के नीचे डाले हुए पत्थर ऊपर आ गए हैं। गड्ढों में पानी भरा हुआ है। यह मार्ग बाईपास को राजमार्ग से जोड़ती है। इसलिए हजारों वाहन चालक इधर से उधर आवागमन करते हैं। राजमार्ग किनारे वाईएमसीए यूनिवर्सिटी भी है। इसलिए बड़ी संख्या में छात्र भी आते-जाते हैं। तीन मार्ग किए जा चुके हैं टेकओवर

एफएमडीए सेक्टर-11-12 की विभाज्य रोड, हार्डवेयर से सोहना टी पाइंट और तिकोना पार्क से ईएसआइ चौक तक सड़क को भी नए सिरे से बनाएगा। तीनों के जल्द टेंडर भी हो जाएंगे। इसके अलावा पश्चिमी शहर की पूर्वी शहर से कनेक्टिविटी के लिए दो मार्ग का निर्माण भी एफएमडीए करेगा। सबसे पहले एफएमडीए पेयजल आपूर्ति व सुगम आवागमन पर जोर दे रहा है। वाईएमसीए से बाईपास जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। इसका जल्द बनाया जाना जरूरी है। इसलिए यह मार्ग एफएमडीए के हवाले किया गया है। उम्मीद है कि इसका जल्द काम शुरू होगा।

- नरेंद्र गुप्ता, विधायक, फरीदाबाद विधानसभा यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना बना रहे हैं, पर उससे पहले सड़कों की दशा ठीक होनी जरूरी है। इसी लिए सबसे पहले कुछ प्रमुख मार्गों को नए सिरे से बनाएंगे। इन मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे।

- डा.गरिमा मित्तल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एफएमडीए

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जर्जर वाईएमसीए मार्ग को बनाने की एफएमडीए ने ली जिम्मेदारी - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...