Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 10, 2021

अप्रोच मार्ग की मांग को लेकर रोका फोरलेन का कार्य - Hindustan हिंदी

कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के कोपागंज-सहरोज मार्ग पर बनने वाले फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंच फोरलेन के कार्य को बंद करा दिया। कोपागंज-शहरोज मार्ग पर अप्रोच मार्ग बनवाने की मांग करने लगे। मामले की सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे जेपी ग्रुप के अधिकारियों ने परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राज्यमार्ग गोरखपुर से वार्ता करते हुए मार्ग पर अप्रोच मार्ग बनाने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीण मौके से हटे।

कोपागंज बाजार से शहरोज गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर बन रहे फोरलेन के निर्माण के दौरान दोनों तरफ के आवागमन बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को फोरलेन पर बन रहे पुल के निर्माण को रोक दिया। आरोप लगाया कि बार-बार एच एन आई और जेपी कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों के आश्वासन दिए जाने के बाद भी रास्ता बनाए जाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूचना के बाद किसान नेता देव प्रकाश राय, योगेश राय समेत आस पास के काफी संख्या में ग्रामीण निर्माणाधीन फोरलेन पर इकट्ठा हो गए। सभी का कहना था कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर रास्ता बनाए जाने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे देंगे तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। काम रोके जाने की सूचना के बाद एच एन आई और जेपी कंस्ट्रक्शन के रवि सक्सेना, सुशांत पाडे, अशोक गुप्ता, राकेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराते हुए फोरलेन पर रास्ता बनाए जाने के लिए आश्वासन दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि रास्ता फोरलेन पर बनेगा, इसके लिए ग्रामीणों को कोई शक नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद पुल बनाने का काम किसी तरफ शुरू हुआ। अधिकारियों के आश्वासन के बाद फोरलेन पर रास्ता बनाए जाने को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हैं।

Adblock test (Why?)


अप्रोच मार्ग की मांग को लेकर रोका फोरलेन का कार्य - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...