Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 11, 2021

उचेठा को जोड़ने वाला मार्ग जलमग्न, दिक्कतें - Hindustan हिंदी

भदोही। संवाददाता

गांवों की जर्जर सड़कों की तस्वीर बरसात ने बदलने का काम किया है। बानगी के तौर पर उचेठा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को देखा जा सकता है। पानी मार्ग पर भरे होने के कारण आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।

गांव के लोगों ने बताया कि करीब एक दशक पूर्व को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए खंड़ंजा का निर्माण कराया गया था, तब से लेकर आज तक मरम्मत नहीं कराया गया। इसके कारण जगह-जगह ईंट उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं। इससे आवागमन में पहले से ही दिक्कतें थी। इस बीच, एक सप्ताह से जारी बरसात के कारण उसमें पानी भर गया है। साइकिल व बाइक सवार उलझ कर गिर रहे हैं। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान समेत ब्लाक के अधिकारियों से लोगों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गांव निवासी विवेक सिंह, बृजेश सिंह, अवधेश कुमार यादव, पिंटू यादव, आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, रितेश सिंह, अंकित ने जिला प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


उचेठा को जोड़ने वाला मार्ग जलमग्न, दिक्कतें - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...