नाहन 12 अगस्त : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब गुमा एनएच-707 पर गत दिनों हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क की बहाली होने तक जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पांवटा साहिब से कफोटा वाया डाक पत्थर-हरिपुर-तुनिया-जोंग मार्ग को परिवहन वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि एसडीएम पांवटा साहिब के नेतृत्व में टीम द्वारा इस वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण करने पर पांवटा साहिब से कफोटा जाने वाले मार्ग को लोगों के लिए वैकल्पिक परिवहन मार्ग के रूप में सही पाया।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग का लगभग 20 किलोमीटर क्षेत्र पड़ोसी राज्य उतराखण्ड में शामिल है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन/स्टैज केैरिज चलाये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा सहमति प्रदान की गई है।उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब -गुमा एनएच-707 उपमण्डल शिलाई और दूरदराज के क्षेत्रों तथा जिला शिमला के क्षेत्रों को आपस में जोडती है।
इस सड़क के अवरूद्व होने से इन क्षेत्रों के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस वैकल्पिक मार्ग के खुलने से लोगों की समस्या का समाधान होगा तथा शीघ्र ही राजमार्ग-707 भी बहाल कर दिया जाएगा।
डाकपत्थर-हरिपुर-तुनिया-जोंग मार्ग को बनाया NH-707 का वैकल्पिक मार्ग - MBM NEWS NETWORK
Read More
No comments:
Post a Comment