गोरखपुर, जागरण संवाददाता : गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग यानी राज्य मार्ग संख्या 81 के निर्माण की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने नाराजगी जताई है। मंडलायुक्त ने जल निगम, बिजली निगम, नगर निगम,पीडब्लयूडी, निर्माण करने वाली फर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस मार्ग के निर्माण में आ रहे सभी गतिरोधों को 15 दिन के भीतर दूर करते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। निर्माण कार्य कर रही फर्म को निर्धारित समय में काम पूरा करना होगा, ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी।
असुरन चौराहे का होना है विस्तारीकरण
इस मार्ग के निर्माण के साथ ही असुरन चौराहे का विस्तारीकरण भी होना है। इसमें 60 दुकानें ध्वस्त की जाएंगी। इसमें से 33 रेलवे की जबकि 27 नगर निगम की दुकानें हैं। रेलवे कालोनी की चहारदीवारी के बाहर सड़क की सीमा रेखा के अंदर अवैध रूप से बनी 33 दुकानों को खाली कराने के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया है। नगर निगम एवं रेलवे की भूमि से सटी भूमि पर चौराहे के विस्तारीकरण में आ रहे सभी दुकानदारों को दुकान खाली कराने के लिए नोटिस दिया जा चुका है।
जल निगम बंद करेगा 40 वर्ष पुरानी पेयजल पाइप लाइन
मंडलायुक्त ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि असुरन-मेडिकल कालेज रोड पर करीब 40 वर्ष पहले डाली गई जर्जर पेयजल पाइप लाइन को बंद करके उसके स्थान पर नई पाइप लाइन को क्रियाशील किया जाए। जिन पांच-छह स्थानों पर लीकेज है, उसे ठीक कराया जाए। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के जरिए घर-घर रसोई गैस पहुंचाने की तैयारी में जुटी टोरेंट कंपनी की ओर से किए जा रहे गैस पाइप लाइन कार्य कुछ स्थानों पर अधूरा होने के कारण भी टोरेंट द्वारा डाली जा रही गैस पाइप लाइन का कार्य कतिपय स्थानों पर अपूर्ण रहने के कारण भी सड़क निर्माण में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं, कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि, जल निगम के अभियंता एवं टोरेंट गैस के अभियंताओं को निर्देशित दिया गया कि वे एक संयुक्त सर्वे कर अवरोध वाले स्थान को चिह्नित कर लें तथा 10 से 15 दिनों में उसे ठीक करा लें।
बिजली निगम से भी अवरोध
गोरखपुर-महराजगंज मार्ग के निर्माण में बिजली निगम के कारण भी अवरोध पैदा हो रहा है। मंडलायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर लिया जाए। डक में 11 केवीए एवं एलटी लाइन का केबल डालने के लिए केबल ट्रे के डिजाइन को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
मेडिकल कालेज के सामने हटाया जाएगा अतिक्रमण
बीआरडी मेडिकल कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार के पास हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। मंडलायुक्त ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर को निर्देश दिया कि वहां स्थापित दो मंदिरों को भी पीछे ले जाने की व्यवस्था की जाए। मेडिकल कालेज से सटे पोस्टमार्टम हाउस की चहारदीवारी को तत्काल पीछे करते हुए नई चहारदीवारी के निर्माण का निर्देश दिया गया, जिससे सड़क के अधूरे कार्य को पूरा किया जा सके। मेडिकल कालेज से रेडियेंट रिसार्ट तक सड़क के बीच बने डिवाइडर की सफाई एवं उसके सुंदरीकरण का काम जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। फुटपाथ एवं डिवाइडर की नियमित सफाई नगर निगम के सहयोग से कराई जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि रेलिंग, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट का कार्य अत्यंत धीमा है। इसे तेज किया जाए।
जल्द आएगी लेडार सर्वे की रिपोर्ट
नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने मंडलायुक्त को बताया कि महानगर में जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए लेडार सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि पीडब्ल्यूडी के अभियंता इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जल निकासी की उचित व्यवस्था कराएं। लेडार सर्वे रिपोर्ट पर नगर निगम, जल निगम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता आवश्यक विचार विमर्श कर लें तथा जन प्रतिनिधियों को भी बुलाकर उनके विचार जान लें। जिससे कि भविष्य में जल निकासी की समस्या दोबारा उत्पन्न न होने पाए।
15 दिन में दूर होंगे गोरखपुर-महराजगंज मार्ग के निर्माण में आ रहे गतिरोध - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment