Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

मार्ग पर स्ट्रीट लाइट नहीं, राहगीर परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नूंह। शहर स्थित पुरानी तहसील से शहीदी पार्क जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली है। जबकि, इस मार्ग पर सदर थाना, सिटी थाना, महिला थाना, जिला कृषि विभाग कार्यालय, जिला रेडक्रॉस कार्यालय, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि अन्य बैंक हैं। कई बार इन कार्यालयों में चोरी भी हो चुकी है।
विज्ञापन

शहरवासी गोपाल शर्मा, दिनेश नागपाल, एडवोकेट मंसूर अली और एडवोकेट लाजपत राय ने बताया कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा होनी चाहिए, ताकि राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। शाम होते ही इस मार्ग पर अंधेरा छा जाता है। शहर के लोगों का यहां से रात के समय नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए आना-जाना बना रहता है। मेडिकल रोड तक जाने के लिए कई बार पैदल भी जाना पड़ता है। दूसरी ओर शहर के लोग इस मार्ग पर सैर करने के लिए भी निकलते हैं। ऐसे में अगर यहां प्रशासन स्ट्रीट लाइट की सुविधा करा दें तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर के थानों में भी लोग देर सवेरे आते रहते हैं। भविष्य में सुरक्षा के लिहाज से उनकी यह मांग जायज है। इस मांग को प्रशासन को प्राथमिकता के साथ पूरा कराना चाहिए। उधर, इस बारे में नूंह नगर परिषद के सचिव देवेंद्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर उचित समाधान कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


मार्ग पर स्ट्रीट लाइट नहीं, राहगीर परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...