Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

औद्योगिक क्षेत्र का मार्ग हुआ अवरुद्ध - Hindustan हिंदी

तालबेहट। जिला उधोग केन्द्र ने तहसील क्षेत्र के ग्राम खांदी स्थित धु्रवकुटी मार्ग पर औद्योगिक केन्द्र की स्थापना कराई थी। यहां नगर सहित क्षेत्र के कई उद्यमियों ने अपने छोटे-छोटे उधोग स्थापित किये। मगर बीते एक माह से बारिश के चलते औद्योगिक क्षेत्र का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते व्यापारियों को भारी असुविधा का समाना करना पड़ रहा है।

पुराने बस स्टैंड से औधोगिक केन्द्र को जाने वाले मार्ग में धु्रवकुटी नाला पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से औधोगिक केन्द्र को जाने वाला रास्ता बारिश के चलते जलमग्र हो गया। उद्यमियों का अपने प्रतिष्ठान तक पहुंचने के लिए भारी मुसीबतें हो रही है। दोनों ओर से मार्ग अवरुद्ध होने पर उद्यमी अपने निर्मित माल को मंडियों में नहीं

ले जा पा रहे हैं। नगर उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रामपाल झा कहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों को सुविधाए नहीं है। बीते दो माह से बारिश के चलते दोनों ओर के मार्ग बाधित है। जिसके चलते आवागन प्रभावित है। ग्राम प्रधान से लेकर जिला उधोग केन्द्र के जिम्मेदारों से कई बार आग्रह कर लिया। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Adblock test (Why?)


औद्योगिक क्षेत्र का मार्ग हुआ अवरुद्ध - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...