संवाद सहयोगी, तावडू : उपमंडल के गांव निहालगढ़ से तावडू मोहम्मदपुर रोड को जोड़ने वाले लिक मार्ग का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों ने लिक मार्ग निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि गत 26 फरवरी को स्थानीय विधायक संजय सिंह ने उपमंडल के गांव रंगाला से घटाल व निहालगढ़ से तावडू मोहम्मदपुर लिक रोड जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी थी। हरियाणा राज्य विपणन मार्केटिंग बोर्ड द्वारा तैयार किए जाने वाले इस पौने दो किलोमीटर लंबे लिक मार्ग का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों में रोष है। इस मार्ग को जीर्णोद्धार के नाम पर महीनों से खोद डाला गया है। जिस कारण गोरखपुर, निहालगढ़, सबरस, डिगरहेडी, गोयला सहित कई गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य अधर में लटके होने के कारण लोगों को एक गांव से दूसरे गांव में पहुंचने के लिए कई किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है, जिस कारण उनके समय व पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। सड़क निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। सात माह पूरे होने को जा रहे हैं उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। प्रशासन लोगों की समस्याओं को देखते हुए इसका तुरंत निर्माण कार्य पूरा कराए।
- तरूण टोकस, निवासी, गोयला क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव लिक मार्ग निर्माण नहीं होने से प्रभावित हो रहे हैं। जिस कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम के लिए एक से दूसरी जगह आने जाने में परेशानियां हो रही हैं।
- कपिल टोकस, ग्रामीण लिक मार्ग निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात हो चुकी हैं। कोरोना के चलते इसमें देरी हुई है। अब कार्य शुरू हो गया है, जिससे जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।
- जहीर अब्बास, सरपंच निहालगढ़ गुढी
Edited By: Jagran
उद्घाटन के सात माह बाद भी लिक मार्ग का निर्माण अधूरा - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment