Rechercher dans ce blog

Saturday, September 25, 2021

शादीपुर-पीपलसाना को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

शादीपुर-पीपलसाना को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल
विज्ञापन

कोतवाली देहात। ग्राम शादीपुर तथा पीपलसाना को जोड़ने वाला लिंक मार्ग बदहाल स्थिति में है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का सड़क से पैदल गुजरना भी दूभर है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन मार्ग निर्माण की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ब्लाक प्रमुख किरतपुर ने भी सड़क बनवाने की संस्तुति की है।
ग्राम शादीपुर से पीपलसाना को जोड़ने वाले मार्ग पर जरा सी बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है और सड़क की स्थिति तालाब सरीखी हो जाती है। इस सड़क से ग्राम गनोरा, जलालपुर, नंदपुर, हकीकतपुर, गोपालपुर सहित लगभग दर्जन भर गांव के ग्रामीण प्रतिदिन गुजरते हैं। यही मार्ग बरूकी से भी इन गांवों को जोड़ता है। ग्रामीण उपेंद्र राठी बताते हैं कि इस सड़क पर जरा सी बारिश होने पर बहुत पानी जमा हो जाता है तथा पानी की निकासी न होने के कारण यह पानी हफ्तों सड़क पर भरा रहता है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण वीरेश राठी ने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक तथा अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के लिए शादीपुर आना जाना भी दूभर हो गया है। ग्रामीण विनीत मौर्य ने बताया कि यह मार्ग लगभग 10 वर्ष पूर्व बना था तथा 2 वर्ष पूर्व यह पूरी तरह टूट चुका है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीर बिना कीचड़ में हुए नहीं जा सकते। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई । गन्ना विकास परिषद के पूर्व सभापति रहे नितिन मौर्य ने बताया कि उन्होंने सभापति रहते इस सड़क का निर्माण कराया था। वर्तमान में भी वह सड़क निर्माण का प्रयास कर रहे हैं। सड़क निर्माण होने से दर्जनभर से भी अधिक गांव के लोगों को सुविधा होगी। ग्रामीण नवनीत राठी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में किरतपुर ब्लाक प्रमुख अंकित कुमार को अवगत कराया था। अंकित कुमार ने उक्त सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

Adblock test (Why?)


शादीपुर-पीपलसाना को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...