संवाद सहयोगी, पांगी : सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी ने पांगी मुख्यालय किलाड़ की ओर से मनाली-श्रीनगर वाया किलाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया है। दिसंबर तक इस मार्ग को करीब दो किलोमीटर पक्का किया जाएगा। ऐसे में अब पांगी की सड़कों पर वाहन चालकों और सवारियों को झटके खाने नहीं पड़ेंगे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग मनाली-श्रीनगर को चौड़ा भी किया जा रहा है। मार्ग को पक्का करने का काम सीमा सड़क संगठन ने एक कंपनी को सौंपा है। कंपनी की ओर से मार्ग पर कार्य शुरू किया गया है। सीमा सड़क संगठन ने धरवास से लुज तक चार किलोमीटर में जीएसबी का कार्य भी पूरा कर लिया है। इस पर कंपनी की ओर से बेडमिक्सिग करने के बाद मैटलिग का किया जाना है।
ऐसे में स्थानीय लोगों को उम्मीद जगी है कि आने वाले दो से तीन साल में पांगी का मुख्य मार्ग पक्का हो जाएगा, जिससे लोगों को आवाजाही करने में सुविधा होगी और सफर भी कम हो जाएगा। वहीं, अब तक संगठन की ओर से शौर से कडूनला 10 किलोमीटर मार्ग को पक्का किया जा चुका है।
मालूम हो कि उक्त मार्ग पांगी घाटी के लोगों के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण यहीं से अधिकतर आवाजाही रहती है। हालांकि कुछ माह तक साचपास मार्ग बहाल होने के बाद घाटी के लोग साचपास होते हुए जिला चंबा पहुंचते हैं लेकिन सर्दी का मौसम शुरू होते ही उक्त मार्ग पर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है, जिससे यहां से आवाजाही ठप पड़ जाती है। जबकि, मनाली-श्रीनगर वाया किलाड़ मार्ग भारी बर्फबारी होने पर ही कुछ दिन के लिए बंद होता है। सीमा सड़क संगठन की ओर से इसे बहाल करने के बाद इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। ऐसे में उक्त मार्ग पांगी घाटी के लोगों के लिए सबसे अहम मार्ग है। बहरहाल, मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है।
------
सीमा सड़क संगठन ने किलाड़-संसारी नाला मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया है, जिसकी दूरी 16 किलोमीटर है। मौसम ने साथ दिया तो दिसंबर तक दो किलोमीटर मार्ग को पक्का कर दिया जाएगा। मार्ग में टारिंग का काम हो चुका हैं।
-उमेश कुमार, सिविल इंजीनियर 94 आरसीसी किलाड़ पांगी।
Edited By: Jagran
मनाली-श्रीनगर वाया किलाड़ मार्ग हो रहा पक्का - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment