Rechercher dans ce blog

Thursday, September 23, 2021

केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर एचटी केबिल से हादसा होने की संभावना - अमर उजाला

सड़क के गड्ढे में कट रही एचटी केबिल - फोटो : LALITPUR

ख़बर सुनें

ललितपुर। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से केंद्रीय विद्यालय से होकर बुढवार तक जाने वाले मार्ग पर गड्ढे होने से अंडरग्राउंड हाईटेंशन लाइन की केबल खुलकर कटने लगी है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। बृहस्पतिवार को मोहल्ले के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गड्ढों से निकलकर कट रही अंडरग्राउंड एचटी केबल तत्काल सुधरवाई जाए अन्यथा जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता है।
विज्ञापन

मोहल्ला सिविल लाइन निवासी लोगों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया है कि इस सड़क पर गोविंद सागर नहर से आईटीआई के मध्य काफी गड्ढे हो गए हैं। अब तो इन गड्ढों ने वाहनों का निकलना भी जोखिम भरा कर दिया है। आए दिन बाइक सवार लोग गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो रहे। इस सड़क पर ट्रांसफार्मर के लिए डाली गई अंडरग्राउंड केबल खुल गई है अब इसके ऊपर से वाहनों के निकले से केबल कटने लगी है। यदि समय रहते इसे दुरुस्त न किया गया तो किसी भी समय यहां बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञापन पर गंदर्भ सिंह यादव, सुरेंद्र, रामदयाल, रवि, गजेंद्र सिंह, राम किशोर, इरशाद, राधवेंद्र, धनुषराम, जितेंद्र, रामेश्वर, चरन सिंह सहित करीब पचास लोगों के हस्ताक्षर हैं।
ओवरब्रिज बनने से बंद कर दिया गया जाखलौन-देवगढ़ मार्ग
जाखलौन रोड पर ओवरब्रिज बनने के कारण स्टेशन से देवगढ़ मार्ग बंद कर दिया गया है। इस कारण उस मार्ग से जाने वाले वाहनों को सिद्धन मार्ग (केंद्रीय विद्यालय मार्ग) से डायवर्ट कर दिया गया है। इस कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ जाने और गड्ढे गहरे होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ट्रांसफार्मर के लिए डाली गई अंडरग्राउंड केबल सड़क पर गड्ढा होने से खुलकर कटने लगी है। यदि विभागीय अफसरों ने ध्यान न दिया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। डीएम को इस संबंध में ज्ञापन देकर गड्ढों व केबल की मरम्मत करवाने की मांग की है। गंदर्भ सिंह यादव
सिद्धन मंदिर मार्ग से आए दिन आना जाना होता है। इस रास्ते से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। इन गड्ढों में दो बार बाइक फिसलने से गिर भी चुके हैं। प्रभारी मंत्री को इस सड़क को देखना चाहिए इससे अधिकारियों के दावों की पोल खुल जाती।- वीरेंद्र सिंह
नगर पालिका प्रशासन को इस ओर देखना चाहिए। सड़क न बनवा सके तो गड्ढे ही भरवा दें, जिससे निकलना आसान हो जाएगा। कई बार इस सड़क से निकलने के दौरान लोगों को गड्ढे में गिरते देख चुका हूं। प्रभारी मंत्री व जनपद के जनप्रतिनिधि इस सड़क को जल्द बनवा दें तो राहत मिल जाएगी।-राम किशोर

Adblock test (Why?)


केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर एचटी केबिल से हादसा होने की संभावना - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...