Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद - अमर उजाला

ख़बर सुनें

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद
विज्ञापन

कसिहार। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर बेलीपार क्षेत्र के बगहा वीर बाबा मंदिर के पास आमी नदी पर बने बिजरा पुल के किनारे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एहतियातन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को दोपहर बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। सिर्फ छोटे वाहनों का ही संचालन किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा मौके पर मिट्टी और गिट्टी डालकर पुल की मरम्मत कराई जा रही है।
दरअसल बाढ़ के दौरान बिजरा पुल काफी दिनों तक आमी नदी के पानी की चपेट में था। कुछ दिनों तक इसी जगह पर पानी चढ़ने से मार्ग बंद करना पड़ा था। बृहस्पतिवार को सुबह पुल के किनारे का हिस्सा धंसने लगा। कुछ दूर तक तो पुल के एक साइड का हिस्सा पानी में विलीन हो गया। दोपहर तक करीब 20 फीट की लंबाई में दरारें पड़ गईं। जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा गोरखपुर से कौड़ीराम आने जाने वाले बड़े व भारी वाहनों को खजनी, बांसगांव होते हुए कौड़ीराम की ओर रवाना किया गया। वहीं हल्के व छोटे वाहन महावीर छपरा चौराहे से डायवर्ट होकर कुस्मौल के रास्ते बांसगांव होते हुए कौड़ीराम आ जा रहे हैं। वहीं बांसगांव से कुसमौल के रास्ते महावीर छपरा होते हुए लोग शहर को जा रहे हैं।
एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा गिट्टी व मिट्टी डालकर सड़क को चलने योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले इसी जगह पर बाढ़ का पानी चढ़ने से कई दिनों तक गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर आवागमन बंद किया गया था।
--------
ऐतिहातन बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। एनएचएआई और लोकनिर्माण विभाग को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। काम शुरू हो गया है। जल्द ही मार्ग को दुरुस्त करा दिया जाएगा। - विजय किरन आनंद, डीएम

Adblock test (Why?)


गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...