Rechercher dans ce blog

Saturday, September 4, 2021

सड़क मरम्मत को पूरी रात चलेगा कार्य, बंद रहेगा मार्ग - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल कुमारपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट से आने वाली रेलवे ट्रैक के मध्य जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए रेल प्रशासन की ओर से शनिवार की रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कुमारपुर का रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। पूर्व रेलवे के उपमुख्य अभियंता निर्माण अमित कुमार ने बताया कि जीटी रोड होकर गुजरने वाल रेलवे ट्रैक के बीच का रास्ता जर्जर हो गया है। जिसकी मरम्मत कार्य के लिए कुमारपुर रेलवे क्रासिग का मार्ग पूरी तरह से बंद कर रात भर मरम्मत कार्य किया जाएगा।

गौरतलब हो कि क्रासिग पर जाम से निजात दिलाने के लिए आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो की पहल पर करोड़ों रुपये की लागत से रेल और सेल के सहयोग से क्रासिग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। सांसद बाबुल सुप्रियो ने बताया कि ब्रिज एंड रूफ के सीएमडी राणा से उनकी बात हुई है। अगर कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है, तो अप्रैल 2022 तक ब्रिज चालू हो जाएगा। फ्लाईओवर ब्रिज चालू होने से कुमारपुर क्रासिग से गुजरने वाले हजारों वाहनों सहित आमलोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


सड़क मरम्मत को पूरी रात चलेगा कार्य, बंद रहेगा मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...