Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

ईंट-रोड़ी से समतल हुआ मार्ग - अमर उजाला

नजीबाबाद में जलभराव को दूरकर संपर्क मार्ग को समतल कराते एसडीएम। - फोटो : NAZIBABAD

ख़बर सुनें

ईंट-रोड़ी से समतल हुआ मार्ग
विज्ञापन

नजीबाबाद। एसडीएम परमानंद झा ने स्कूली विद्यार्थियों के आवागमन के मुख्य मार्ग पर भरा जलभराव विशेष अभियान चलाकर दूर कराया। लोनिवि द्वारा मार्ग को ईंट-रोड़ी भरकर समतल कराया गया।
नगर के संतोषी माता मंदिर रपटा फ्लाईओवर मार्ग पर टॉफी कारखाने के निकट लगभग 50 मीटर क्षेत्र में ईंट-रोड़ी भरकर समतल कराया गया। अमर उजाला ने शनिवार को विभिन्न स्कूलों और दर्जनों गांव से नगर आवागमन के मुख्य संपर्क मार्ग पर जलभराव से विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों को होने वाली परेशानी को उजागर किया था। नजीबाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के सामने खस्ताहाल संपर्क मार्ग पर भारी जलभराव का मुद्दा उठा था।
एसडीएम परमानंद झा ने जन समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए स्वयं ढाई घंटा मौके पर मौजूद रहकर लोनिवि के अभियंता विक्रम सिंह पंवार, जेई रवि कश्यप की निगरानी में संपर्क मार्ग पर जलभराव में करीब 25 ट्रॉली ईंट-रोड़ी भरवाकर संपर्क मार्ग समतल कराया। एसडीएम ने लोनिवि को कारखाने से निकलने वाली राख डलवाकर पूरी तरह मार्ग को सुगम आवागमन के लिए अनुकूल बनाने को कहा है। एसडीएम के प्रयास से खस्ताहाल संपर्क मार्ग का जलभराव दूर होने से विद्यार्थियों और दुपहिया वाहन सवारों को आवागमन में बड़ी राहत मिली है।
नजीबाबाद-कोटद्वार हाईवे के गड्ढों को भरने का काम शुरू
नजीबाबाद। नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग को गड्ढामुक्त बनाने की पीएमओ दिल्ली को भ्रामक रिपोर्ट भेजने की खबर अमर उजाला में उजागर होने के बाद हाईवे अथॉरिटी मेरठ ने मार्ग के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया। एसडीएम परमांनद झा ने बताया कि हाईवे अथॉरिटी ने गड्ढों में फिलहाल आरबीएम भरकर मार्ग को समतल बनाने का काम शुरू किया है। बरसात का मौसम खत्म होते ही मेरठ-पौड़ी हाईवे मार्ग से जुड़े हाईवे की एनएचएआई ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।
नजीबाबाद में संतोषी माता मंदिर से हाईवे जल भराव दूर कराते एसडीएम।

नजीबाबाद में संतोषी माता मंदिर से हाईवे जल भराव दूर कराते एसडीएम।- फोटो : NAZIBABAD

Adblock test (Why?)


ईंट-रोड़ी से समतल हुआ मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...