Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

वैकल्पिक मार्ग पर लगाई जाएगी सोलर फेंसिंग - अमर उजाला

रानीपोखरी जाखन नदी में वैकल्पिक मार्ग पर ह्यूम पाईप बिछाते लोनिवि। - फोटो : RISHIKESH

ख़बर सुनें

ऋषिकेश। रानीपोखरी स्थित जाखन में नदी के वैकल्पिक मार्ग (काजवे) के पास दोनों ओर वन विभाग हाथी को रोकने के लिए खाई खोदेगा। खाई के पास सोलर फेंसिंग भी लगाई जाएगी।
विज्ञापन

वन विभाग के थानो रेंजर नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के दोनों ओर हाथियों को रोकने के लिए 500 मीटर क्षेत्र में दो मीटर चौड़ी और डेढ़ मीटर गहरी खाई खोदी जाएगी। इसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। अधिकारियों की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। वहीं ऊर्जा निगम की ओर से भी वैकल्पिक मार्ग के किनारे बिजली की तार बिछाने काम शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग के किनारे करीब 20-25 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
रोडेवज बसें नहीं जा पाई रानीपोखरी के रास्ते
रानीपोखरी में बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग की रोडवेज के अधिकारियों की ओर जांच न करने के कारण सोमवार को इस मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो पाया। सोमवार शाम को रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रास्ते की जांच करने गए थे। बताया जा रहा है मुख्यालय के आदेश मिलने के बाद मंगलवार दोपहर तक रोडवेज बसों का संचालन हो सकेेगा।

Adblock test (Why?)


वैकल्पिक मार्ग पर लगाई जाएगी सोलर फेंसिंग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...