Rechercher dans ce blog

Thursday, September 9, 2021

वाराणसी में नुवांव सब्जी मंडी के सामने हाइवे का सर्विस मार्ग गड्ढों में तब्दील - दैनिक जागरण

वाराणसी, जागरण संवाददाता। नेशनल हाइवे 19 पर नुवांव गांव के पास सब्जी मंडी के सामने फ्लाइओवर के पास करीब तीन सौ मीटर तक सर्विस मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। गड्ढों में बरसात का पानी जमा पानी भर गया है। सर्विस मार्ग के पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली मिट्टी से पट कर बंद हो चुकी है। जिसके कारण बरसात का पानी पानी नुवांव सब्जी मंडी से लेकर नरायनपुर चौराहे तक लग गया है।

सर्विस मार्ग पर गड्ढे में पानी जमा होने से सब्जी मंडी में आने जाने वालों के साथ ही आसपास के ग्रामीण और राहगीरों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के सामने से नरायनपुर चौराहे तक सहायक मार्ग का मरम्मत करने के लिए स्थानीय लोग और सब्जी मंडी के कारोबारी कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन इतनी बड़ी समस्या की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बारे में पूछने पर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी की तरफ से पानी निकासी होने वाले नाले को स्थानीय लोगों बन्द कर दिया है जिसके कारण बरसात के पानी की निकासी का कोई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। यहां सर्विस मार्ग मरम्मत कराने के कुछ दिन बाद ही खराब हो जाता हैं। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी सूचना देकर अवगत करवाया गया।

नुवांव सब्जी मंडी में आसपास के डाफी, नैपुरा, रमना, नरोत्तमपुर, तारापुर, टिकरी, अखरी, अमरा, सुसुवाही सहित दर्जनों गांवों से हजारों लोग सब्जी मंडी आते हैं। जिन्हें मंडी में पहुंचने के लिए पानी में होकर जाना पड़ता है। नुवांव सब्जी में कारोबार करने वाले अजित पटेल, संदीप पटेल, विजय राजभर की मानें सर्विस रोड पर पानी भरने के कारण ज्यादा ग्राहक और किसान सुंदरपुर या राजातालाब मंडी चले जाते हैं। जिसका असर व्यापार पर पड़ने लगा है। इसके अलावा डाफी टोलप्लाजा के पहले अंडर पास के पास भी सर्विस रोड काफी खराब हो चुकी है। सबसे बड़ी बात सड़क का काम करा रही कार्यदायी संस्था के अखरी स्थित कार्यालय के पास फ्लाइओवर के किनारे सर्विस रोड धंस कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।

jagran ads

Adblock test (Why?)


वाराणसी में नुवांव सब्जी मंडी के सामने हाइवे का सर्विस मार्ग गड्ढों में तब्दील - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...