Rechercher dans ce blog

Sunday, September 26, 2021

नपं अध्यक्ष हाय-हाय के लगाए नारे: गुस्साए लोगों ने मार्ग पर हुए गड्ढों को लेकर किया चक्काजाम - Dainik Bhaskar

धार4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चक्काजाम करते लोग। - Dainik Bhaskar

चक्काजाम करते लोग।

धार जिले के धामनोद नगर में ,सुंद्रेल चौराहे पर हनुमान मंदिर से लेकर विद्युत मंडल तक मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। अक्सर मार्ग पर घटनाएं हो रही है। उक्त परेशानी को देखते हुए, लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया।

दरअसल गड्ढे बड़े-बड़े रूप में उभर चुके हैं। बरसात में यह स्थिति विकराल रूप ले लेती है। नगर परिषद द्वारा कई बार पैंचवर्क किया गया, किंतु लोगों ने स्थाई हल की मांग की है। हालांकि परिषद का कहना है कि, मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। करीब आधे घंटे जाम की स्थिति बनी रही।वही एसडीएम राहुल चौहान के आश्वासन के बाद लोग हटे।

लोगों का आरोप है की, शिकायतों के बाद नगर परिषद द्वारा गड्ढों को भर दिया जाता है। इसी तरह रविवार के दिन गड्ढों के ऊपर मुरूम डल वादी। किंतु स्थाई हल नहीं होने से रहवासी नाराज हो गए,देखते ही देखते स्थानीय रहवासियों ने विरोध स्वरूप मार्ग को बंद कर दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा।

परिषद के जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

मौके पर लोगों ने जमकर परिषद के जिम्मेदारों पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों का कहना था कि, यहां पर सीसी रोड स्वीकृत है, उसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा। जबकि यहां यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है।

आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। वही आमजन द्वारा, जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं। इसी को लेकर अब आमजनों का गुस्सा फूट पड़ा, वहीं दोनों और रास्ता बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। दरअसल कुछ समय पहले अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने लोगों की शिकायत पर, निराकरण के लिए मार्ग को इसी तरह जाम कर दिया था।

वहीं विष्णु पाटीदार पूर्व पार्षद धामनोद रहवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत, बस स्टैंड से लेकर सुंद्रेल फाटे तक बनाने के लिए रूपरेखा तैयार हुई थी। परंतु नगर परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं। सैकड़ों लोग मार्ग से गुजरते हैं, गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ को फोन भी लगाया गया परंतु संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया।

जिम्मेदारों को बुलाने की उठी मांग

वर्ष भर हनुमान मंदिर, सुंद्रेल चौराहे से बिजली विभाग तक का मार्ग खुदा हुआ रहता है, जिसकी वजह साफ है। सड़क का नीचे होना व नाली का निर्माण नहीं होना। परिषद द्वारा गड्ढों को भर दिया जाता है, किंतु यहां नाली निर्माण और सीसी रोड निर्माण किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि, सौंदर्यकरण के तहत उक्त निर्माण में सीसी रोड, पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनाया जाना चाहिए था। किंतु अतिक्रमण और लोगों की आपत्ति के बाद यह मार्ग अधर में पड़ गया।

इधर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उक्त मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है। सुंदरीकरण के तहत मार्ग को सीसी रोड से निर्माण किया जाना था। अतिक्रमण और लोगों की आपत्ति के कारण, निर्माण समय पर सुनिश्चित नहीं हो पाया। परिषद द्वारा समय-समय पर पैंचवर्क किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


नपं अध्यक्ष हाय-हाय के लगाए नारे: गुस्साए लोगों ने मार्ग पर हुए गड्ढों को लेकर किया चक्काजाम - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...