Rechercher dans ce blog

Monday, September 13, 2021

संवत-महिचा मार्ग पर सड़के हुई गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी

खागा। संवाददाता

महिचा से हथगाम वाया संवत जाने वाला मार्ग जिम्मेदारों की उदासीनता को बयां करता है। सड़क पर जगह-जगह हो चुके गड्ढों में राहगीर आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। इस मार्ग को चार साल पहले कार्यदायी संस्था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के अन्तर्गत बनवाया गया था। लेकिन महज चंद सालों में ही यह मार्ग राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के प्रति सरकारी मशीनरी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता स्पष्ट नजर आ रही है। लंबे समय से बदहाल सात किलोमीटर की लंबाई वाला यह मार्ग महिचा मंदिर से संवत, सदियापुर व हाथगाम को जाने वाला संपर्क मार्ग वर्तमान में चलने लायक नहीं बचा है। आलम यह है कि कहीं तारकोल गायब हो गया है तो कहीं गिट्टी उखड़कर बाहर झांक रही है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें बारिश के समय होने वाले जलभराव से सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। इसी मार्ग से होकर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है, तथा यह मार्ग करियामऊ, महिचा, गोसाई, पलवा, बंदीपुर समेंत दर्जनों गांव को जोड़ता है।

क्यो बोले ग्रामीण

कोट..

बारिश के दिनों में इस जर्जर हो चुके गड्ढ़े युक्त मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वारियों भरा होता है। इसको बनवाए जाने के लिए कई बार अफसरों समेत जनप्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है फिर भी यह जस का तस बना हुआ है जो हादसों को दावत दे रहा है।

राजकुमार सिंह संवत

दर्जन भर गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग में लंबे समय से विभागीय अनदेखी के कारण सफर करना हादसों को दावत देने जैसा हो रहा है। साथ ही इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होने के बावजूद इसको दुरुस्त कराए जाने में हीलाहवाली बरती जा रही है।

सदानंद साहू संवत

बोले जिम्मेदार

सड़क निर्माण के लिए शासन को कार्ययोजना बनाकर भेजा है जिसके स्वीकृत होने का इंतजार है, प्रस्ताव पास होते ही बारिश बाद जल्द से जल्द मार्ग का सुद्रढ़ीकरण कराए जाने के साथ ही परेशानियों से राहत दिलाने का काम किया जाएगा।

हरिश्चन्द्र त्रिवेदी, एक्सईएन पीएमजीएसआरवाई

Adblock test (Why?)


संवत-महिचा मार्ग पर सड़के हुई गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...