Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 14, 2021

शंभूगंज : कमड्डी-कसबा मार्ग हुआ बदहाल - Hindustan हिंदी

शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के कमड्डी मोड़ से कसबा बाजार तक करीब चार किलोमीटर तक सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क जगह - जगह अपनी बदहाली की दास्तान सुनाई दे रही है। वहीं राहगीरों को हादसे की निमंत्रण दे रही है। जबकि बरसात के मौसम में इस पथ पर गढ्ढे में जलजमाव हो जाने से लोगों को पैदल पांव चलना भी मुश्किल भरा कदम हो जाता है। सड़क की गड्डे में फंसकर अक्सर दो पहिए वाहन चालक रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। करीब आठ वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत सड़क मरम्मति का कार्य हुआ था। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी के कारण सड़क बदहाल होकर खाई में तब्दील हो गया है। जहां पड़रिया पंचायत के मुखिया विद्या वर्मा, शादका प्रवीण, रहमान, प्रोफेसर रिजवान सहित अन्य ने बताया कि कसबा से ग्राम मोहनपुर होते हुए मिर्जापुर - किरणपुर मुख्य सड़क तक मार्ग इसलिए बनाया गया कि दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी को प्रखंड मुख्यालय शंभूगंज पहुंचने में सहुलियत हो। पड़रिया एवं कसबा पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक स्व० जनार्दन मांझी की अनुशंसा के बाद सड़क मरम्मति का काम हुआ था। जिसमें संवेदक की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य के कुछ माह बाद ही सड़क दरकना शुरू हो गया था। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को सीधा मार्ग न जाकर मोहनपुर से महिसौथा गांव होते हुए मिर्जापुर जाना पड़ रहा है। पूर्व मुखिया शादका प्रवीण ने सड़क मरम्मतिके साथ कम्मडी शंभूगंज सड़क के कायाकल्प की मांग ग्रामीण कार्य मंत्री से की है। इस संबंध में विभाग के जेई दिनेश प्रसाद ने बताया कि कम्मडी - कसबा सड़क मरम्मति के लिए प्रयास जारी है।

Adblock test (Why?)


शंभूगंज : कमड्डी-कसबा मार्ग हुआ बदहाल - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...