Rechercher dans ce blog

Thursday, September 2, 2021

मार्ग निर्माण में अनियमितताओं का लगाया आरोप - Hindustan हिंदी

कंपास तोक से तल्ला मनकोट संपर्क मार्ग निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितताओं की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से भी तथ्य छुपाए जा रहे हैं। उन्होंने जांच कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कंपास तोक से तल्ला मनकोट तक संपर्क मार्ग का निर्माण हो रहा है। पिलरों का निर्माण संररेखन के अनुसार नहीं किया गया है। पीलर भी कोरे पत्थरों से बनाए गए हैं। छपे पेड़ बीस से 40 मीटर दूरी पर खड़े हैं। सड़क की चौड़ाई 20 से 40 मीटर चौड़ी काटी जाएगी। सड़क में किसानों की भूमि भी कटी है। सड़क सर्वे के अनुसार नहीं काटी जा रही है। देव मंदिर, फलदार व छायादार पेड़, पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई है। इसके अलावा गधेरा में मलबा भर गया है और वह आपदा को आमंत्रण दे रहा है। उन्होंने अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दिनेश चंद्र चौबे, मनोज चौबे, केलवानंद चौबे, राजेश चौबे, धर्मानंद चौबे आदि मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


मार्ग निर्माण में अनियमितताओं का लगाया आरोप - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...