Rechercher dans ce blog

Monday, September 20, 2021

बड़ेगौरी मार्ग पर गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे बाइक सवार - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 20 Sep 2021 06:23 AM (IST)

चारामा(नईदुनिया न्यूज)। ग्राम दरगाहन सिरसिदा से बड़े गौरी जाने वाला मार्ग इन दिनों भारी बारिश और लगातार बड़े वाहनों के आवागमन के चलते अत्यंत जर्जर हो चुका है, मार्ग में बड़े.बड़े गड्ढे हो चुके है। जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है, वहीं जर्जर मार्ग के चलते आए दिन छोटे.बड़े वाहन से दुर्घटनाएं होती रहती है। इन दुर्घटनाओं में कई लोग गड्ढों में गिरकर कर घायल हो रहे हैं वहीं सिरसीदा से दरगाहन होकर चारामा आने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। मार्ग इतना अधिक जर्जर है कि इसमें छोटे वाहन और साइकिल चलाने में आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है, बड़े वाहन तो दो किमी का सफर आधे से एक घंटे में पूर्ण कर रहे हैं।

पूरा मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुका है, जबकि उक्त मार्ग चारामा को कोरर और भानुप्रतापपुर से जोड़ने वाला एकलौता मार्ग है, यहां पर प्रतिदिन छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ बस और माल वाहक वाहन भी चलते है, व्यस्तम मार्ग होने के बावजूद भी शासन प्रशासन और संबंधित विभाग के द्वारा मार्ग की मरम्मत या निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं, हादसे में कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन मार्ग की मरम्मत की ओर किसी भी प्रशासकीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है। रविवार को बड़े गौरी से चारामा आ रहे लूना चालक मार्ग में स्थित गड्ढे में गिरने से उसका पैर फैक्चर हो गया, उसे उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा 108 के माध्यम से चारामा अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसके पैर टूटने की बात कही। इसी प्रकार से आए दिन हादसे होते रहते है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बड़ेगौरी मार्ग पर गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे बाइक सवार - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...