Rechercher dans ce blog

Monday, September 27, 2021

बगदेवा - कटघोरा, पोड़ी सड़क मार्ग नहीं सुधरा तो होगा आंदोलन - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 27 Sep 2021 10:19 PM (IST)

पाली (नईदुनिया न्यूज)। नेशनल हाईवे मार्ग 130 बगदेवा (पतरापाली) से कटघोरा (42 किमी) तक फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, वर्तमान में पोड़ी से सिल्ली तक मार्ग का भी निर्माण हो रहा है। इससे मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। धूल, गड्ढों और कीचड़ से रोजाना आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। बावजूद निर्माण एजेंसी एप्रोच मार्ग की मरम्मत कराने के लिए गंभीर नहीं हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए सात दिवस में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क का निर्माण डीबीएल कंपनी कर रही है। इस मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। अंतर्राज्यीय मार्ग होने के कारण बनारस, गढ़वा, झारखंड, उत्तरप्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के लिए इसी मार्ग से आवागमन होता है। सड़क निर्माण के साथ समानांतर एप्रोच और डायवर्सन मार्ग का सुधार किए जाने का जिम्मा कंपनी को है, लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत से लेकर अब तक कंपनी ने एप्रोच सड़क सुधार के लिए कोई कार्य नहीं किया।इसके कारण कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं सड़क निर्माण के लिए राखड का उपयोग किया जा रहा, जो वाहनों की आवाजाही से सड़क पर गिर रहे और प्रदूषण फैल रहा है। बारिश होने पर कीचड़ का आलम रहता है। कई किसानों के खेतों में राख घुस चुकी है, कहीं पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं करने के कारण खेत तालाब में तब्दील हो गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कई बार कंपनी का ध्यानाकर्षण कराकर समस्या के निदान की मांग की, पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई।

पोड़ी- पोलमी- सिल्ली मार्ग भी खराब

पाली से पोड़ी, पोलमी- सिल्ली होते हुए रतनपुर पेंड्रारोड़ को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का भी बुरा हाल है। नानपुलाली के निकट पुल निर्माण में विलंब का खामियाजा लोगों को 20 से 25 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर झेलना पड़ रहा है। जिसमें धन, समय का अपव्यय हो ही रहा है। मार्ग पर सलिहाभाटा से गुजरने वाली वैकल्पिक सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। यह निर्माण एजेंसी अग्रवाल कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण हो रहा है। सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसिया कोई ध्यान नहीं दे रही हैं, इससे आम जनता, किसानों और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

काम बंद करा कार्यालय का किया जाएगा घेरावः प्रशांत

राज्य गोसेवा आयोग के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने दोनों सड़क निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी कि यदि सात दिवस के भीतर सड़क मरम्मत सुधार कार्य नहीं हुआ और किसानों, आम जनता और परिवहनकर्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क निर्माण कार्य को पूरी तरह बंद करा दिया जायेगा। साथ ही डीबीएल कंपनी के चैतमा कार्यालय का घेराव कर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बगदेवा - कटघोरा, पोड़ी सड़क मार्ग नहीं सुधरा तो होगा आंदोलन - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...