Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 5, 2021

मार्ग पर दलदल, 10 सालों से समस्या झेल रहे ग्रामीण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिधूना (औरैया)। क्षेत्र के पुर्वा बड़े से गुजरने वाले हथनापुर, हजियापुुर, हरी पुर्वा, लखनों, पहाड़पुर आदि गांवों को जाने वाला मार्ग इन दिनों दलदल में तब्दील है। लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा के चलते 10 साल बीतने के बाद भी सड़क नहीं बन सकी। सड़क पर हो चुके गड्ढाें में पानी भरने से सड़क की हालत खराब होती जा रही है। टेंडर के बाद भी सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। आएदिन लोग गिरकर घायल होते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

तहसील क्षेत्र के पुर्वा बडे़ निवासी राजकुमार, सत्यदेव, दीपेंद्र, शकुंतला देवी, नितिन सिंह, रविंद्र सेंगर, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, मदन कठेरिया, बालकराम दोहरे आदि ग्रामीणों ने बताया गांव के अंदर से गुजरने वाले मार्ग से पांच गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यह मार्ग काफी जर्जर है। सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जो हादसों को दावत दे रहे हैं। गड्ढों में भरा पानी अब और भी जानलेवा हो गया है। सड़क पर कीचड़ जमा हो चुका है। जिसके चलते आवागमन करने वाले राहगीरों साइकिल व बाइक से फिसलकर घायल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया सीसी रोड बनने के लिए टेंडर प्रक्रिया फरवरी माह में की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क बनने को काम शुरू नहीं हो सका है। एसडीएम राशिद अली ने बताया टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है। अगर टेंडर हो चुका तो जल्द सड़क का काम चालू कराया जाएगा।
राजकुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में हाल बहुत खराब हो जाते हैं। सड़कों पर गुजरने वाले वाहन कीचड़ में फिसलकर गिर जाते है। वहीं गंदगी और जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
सत्यदेव ने बताया कि लगभग पांच साल से सड़क का यही हाल है। सड़क किनारे नाला नहीं बना हैं। जिससे बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। अधिकारियों से कई बार मांग की गई, मगर सुनवाई नहीं है।

Adblock test (Why?)


मार्ग पर दलदल, 10 सालों से समस्या झेल रहे ग्रामीण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...