Rechercher dans ce blog

Saturday, October 9, 2021

11 मकानों का किया अधिग्रहण: त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, दर्शनार्थी इसी मार्ग से ल... - डीबी वीडियो

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Chardham Marg Will Be 24 Meters Wide From Triveni Museum, Visitors Will Return From This Route

उज्जैन16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम रोड को 12 मीटर से बढ़ा कर 24 मीटर करने के लिए 11 मकानों का अधिग्रहण हो गया है। एक हफ्ते में मुआवजा राशि संबंधितों के बैंक खाते में जमा होते ही यहां काम शुरू हो जाएगा। इस मार्ग के बनने से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। कालभैरव मंदिर की पार्किंग के लिए दो भवन और एक ढाबे का अधिग्रहण हो चुका है। उन्हें भी एक हफ्ते में मुआवजा देकर काम शुरू किया जाएगा। दोनों काम स्मार्ट सिटी करेगी।

शहर में पर्यटन विकास के लिए महाकाल मंदिर क्षेत्र के साथ कालभैरव, सिद्धवट का भी विकास किया जा रहा है। सिद्धवट पर पार्किंग और गार्डन सहित अन्य काम चालू हो गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार दोपहर बृहस्पति भवन में महाकाल परिसर विस्तार व अन्य योजनाओं के कामों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय सीमा में काम करने को कहा। निर्माण स्थलों पर टाइमर लगाने को कहा है ताकि समय पर काम पूरे हो सकें।

सिंह ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को कहा कि त्रिवेणी से चारधाम सड़क व कालभैरव के पार्किंग के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। जैसे ही मुआवजा राशि अगले सप्ताह हितग्राहियों के खाते में जमा होती है, वैसे ही स्मार्ट सिटी दोनों निर्माण कार्य शुरू कर दें। दोनों स्थानों पर टाइमर लगाएं। बैठक में निगमायुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।

महाकाल दर्शन कर इस मार्ग से श्रद्धालु पार्किंग तक आएंगे

महाकाल हरिफाटक ब्रिज से आने वाले बाहरी यात्री त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बन रहे पार्किंग में वाहन पार्क कर यहां बनाए जा रहे दो द्वार में से किसी से भी प्रवेश कर महाकाल दर्शन करेंगे। इसके बाद वे निर्गम द्वार से निकल कर हरसिद्धि-चारधाम मार्ग पर आएंगे तथा त्रिवेणी संग्रहालय-चारधाम मार्ग से होकर पार्किंग में पहुंचेंगे।

यह तय हुआ : महाकाल हरिफाटक ब्रिज का चौड़ीकरण

  • महाकाल के सामने 70 मीटर दायरे में मंदिर परिसर विस्तार का ले-आउट एक सप्ताह में तय होगा।
  • बड़ा गणेश से उत्तर दिशा में मार्ग 12 मीटर चौड़ा करने के मामले में धारा-11 का प्रकाशन कर दिया गया है। जमीन अधिग्रहण शीघ्र करेंगे।
  • महाकालेश्वर परिसर में बन रहे कॉरिडोर के शेष भाग का टेंडर व शिखर दर्शन योजना एवं लैंड स्केपिंग कार्य का टेंडर अगले हफ्ते जारी होगा।
  • महाकाल (हरिफाटक) ब्रिज की चारों भुजाओं के चौड़ीकरण का ड्राइंग रेलवे को भेजा जाएगा।
  • विजिटर फेसेलिटी सेंटर-2 का काम 31 दिसंबर से पहले पूरा करेंगे।
  • विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय का टेंडर 11 अक्टूबर तक जारी होगा।
  • सभी भूमि एवं भवन अधिग्रहण के मामलों के मुआवजे की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
  • रामघाट के सौंदर्यीकरण का टेंडर अगले हफ्ते जारी होगा।
  • मन्नत गार्डन के पास एवं इंपीरियल के पीछे खाली कराई गई जमीन पर प्लानिंग सात दिन में प्रस्तुत करेंगे।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


11 मकानों का किया अधिग्रहण: त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, दर्शनार्थी इसी मार्ग से ल... - डीबी वीडियो
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...