Rechercher dans ce blog

Saturday, October 9, 2021

मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने पर किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

नियामताबाद। हिन्दुस्तान संवाद

विकासखंड के पचफेड़वा महदेऊर संपर्क मार्ग पर बीते एक वर्ष से मरम्मत के लिए गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। शिकायत के बाद भी मार्ग मरम्मत नहीं होने पर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोष फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव माही के नेतृत्व में कठौड़ी गांव के समीप विरोध प्रदर्शन किया। वही शीघ्र मरम्मत कार्य न पूरा होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव माही ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उक्त सड़क का पचफेड़वा से महदेऊर तक मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व कार्यदायी संस्था ने मार्ग पर मरम्मत के लिए गिट्टी डालकर छोड़ दिया। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कठौड़ी गांव के समीप गिट्टी लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। जिससे ट्रक पर लदी गिट्टी माइनर में गिर गई। इससे एक तरफ जहां रास्ता जाम हो गया, वही माइनर में पानी का बहाव भी रुक गया। कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से वार्ता की गई। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। मरम्मत कार्य में हो रही देरी से क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी रोष है। उक्त मार्ग से क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांव के लोग आवागमन करते हैं। चेताया यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में डॉ जावेद, शिवपूजन यादव, अब्दुल गनी, राजू बन्दि, रामकेश, शम्भू बिंद, मूसे सोनकर, अवधेश चौरसिया, शंकर पासवान, अमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, आनंद आदि शामिल रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने पर किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...