संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Tue, 26 Oct 2021 11:01 AM IST
सार
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके ब्रह्मभोज में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद उनके गांव झुड़िया गए थे। एक पटरी के हरनही-सोनबरसा मार्ग पर स्थित झुड़िया गांव पहुंचने के बाद उन्होंने एलान किया था कि सिंगल लेन की इस सड़क को दो लेन का किया जाएगा।स्व. पूर्व भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी। (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके ब्रह्मभोज में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद उनके गांव झुड़िया गए थे। एक पटरी के हरनही-सोनबरसा मार्ग पर स्थित झुड़िया गांव पहुंचने के बाद उन्होंने एलान किया था कि सिंगल लेन की इस सड़क को दो लेन का किया जाएगा। इसके निर्माण पर जो लागत आएगी, विभाग की तरफ से खर्च किया जाएगा। यह सड़क शरद त्रिपाठी के नाम से होगी।
उन्होंने मुख्य अभियंता को सड़क का एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा था। उनके निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट बनाकर भेजा है। 16 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 36 करोड़ की लागत आएगी। सड़क हरनही-सोनबरसा मार्ग हरनही से शुरू होकर सोनबरसा, कटसहरा, होते हुए संतकबीरनगर में मगर तक जाएगी।
पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से हरनही-सोनबरसा मार्ग का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। 16 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 36 करोड़ की लागत आएगी। मुख्यालय से परीक्षण के बाद उसे शासन में स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गोरखपुर: पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के नाम जाना जाएगा हरनही-सोनबरसा मार्ग, 36 करोड़ से किया जाएगा टू लेन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment