न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Thu, 28 Oct 2021 10:01 AM IST
सार
Uttarakhand Weather Update: बदरीनाथ में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ में दोपहर बाद जमकर बर्फबारी हुई। यमुनोत्री में भी हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू है। यात्रा जारी है। गुरुवार को गंगोत्री हाईवे कैप्टन ब्रिज के पास स्वारीगाड़ में मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
आज से तीन दिन तक बंद रहेगा भवाली-क्वारब मार्ग
भवाली-क्वारब मार्ग गुरुवार की सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। हालांकि आवश्यक सेवा के वाहन संचालित किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जिला पुलिस के अनुसार सड़क पर आवश्यक कार्य के चलते इस मार्ग को बंद किया गया है। पहाड़ से आने वाले बड़े वाहन रानीखेत-रामनगर होते हुए हल्द्वानी पहुंच रहे हैं।
Uttarakhand: बर्फ से सराबोर हुईं देवभूमि की खूबसूरत वादियां, देखें वीडियो...
पहाड़ की ओर जाने वाले बड़े वाहन रामनगर-रानीखेत होते हुए जा रहे हैँ। सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि हल्के वाहनों को वाया भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर-नथुवाखान-क्वारब होते हुए भेजा और लाया जा रहा है। गौला पुल का संपर्क मार्ग टूटने के कारण हल्द्वानी से चोरगलिया और सितारगंज मार्ग बंद पड़ा है। खैरना से बेतालघाट और काकड़ीघाट से अल्मोड़ा मार्ग भी पूर्णरूप से बंद है।
उत्तराखंड: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज से तीन दिन तक बंद रहेगा भवाली-क्वारब मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment