Rechercher dans ce blog

Thursday, October 14, 2021

धर्म के मार्ग पर चलने से मिलती है सफलता : कृष्णपाल गुर्जर - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि धर्म मार्ग पर चलने से घर-परिवार, समाज और देश आगे बढ़ता है। धर्म ही ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति सफलता की सीढि़यां चढ़ता जाता है। इसलिए हमारे संत-महात्मा, वेद-पुराण हर हाल में धर्म-संस्कृति के अनुरूप आदर्शो को अपने जीवन में ढालने की बात कहते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री दैनिक जागरण की ओर से बुधवार रात मिलन वाटिका सेक्टर-11 में आयोजित मनसा ग्रुप की प्रस्तुति 'डांडिया रास' समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

'डांडिया रास' समारोह की अध्यक्षता महापौर सुमन बाला ने की, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमहापौर मनमोहन गर्ग, सुपर स्क्रू के चेयरमैन शम्मी कपूर, जुनेजा ब्राइट स्टील के प्रबंध निदेशक अजय जुनेजा, मनसा ग्रुप के निदेशक हिमांशु मलिक, सीए विजय गुप्ता, मिलन वाटिका के निदेशक केसी शर्मा, श्री दाऊ जी ज्वैलस के मालिक दिनेश अग्रवाल व विनय अग्रवाल, आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन सत्यवीर डागर मौजूद थे।

अपने संबोधन में कृष्णपाल गुर्जर ने आगे कहा कि हम समाज में बहुत कुछ हासिल करते हैं, लेकिन धर्म को अगर नजरअंदाज किया, तो कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। धर्म का मूल-मंत्र समझाते हुए उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक है और जब हम देशवासी उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, तो फल भी मिलता है। हम सब धर्म में विश्वास करते हैं। जब धार्मिक कार्य करते हैं, तो हम बुराई से बचे रहते हैं। हम दशहरा पर रावण के पुतले का दहन करते हैं, तो इसके पीछे मकसद यही है कि हम बुराई से बचे रहें। उन्होंने कहा कि अगर हमें पाप कर्मो से बचना है, तो धर्म को अपनाना होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी को दशहरा व नवरात्र की बधाई दी।

अतिथियों का स्वागत दैनिक जागरण के दक्षिण हरियाणा के महाप्रबंधक (मार्केटिग) संतोष ठाकुर, हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव मनमोहन गर्ग, मंगला रेडिमिक्स के जितेंद्र मंगला, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, मिकी गुप्ता व अंजू गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। डांडिया उत्सव में शहरवासियों ने गीत-संगीत पर थिरकते हुए खूब आनंद उठाया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


धर्म के मार्ग पर चलने से मिलती है सफलता : कृष्णपाल गुर्जर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...