Rechercher dans ce blog

Monday, October 11, 2021

कुशहरी मंदिर मार्ग पर दिनभर लगा रहा जाम, भक्त हुए बेहाल - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, नवाबगंज : नवरात्रि के पांचवें दिन सोमवार को कुशहरी मंदिर जाने वाले मार्ग पर सोमवार को सुबह से शाम तक कई बार जाम लगा। लगभग दो किमी लंबे जाम में फंसे वाहन सवार भक्त बेहाल रहे।

सोमवार को कुसुंभी स्थित मां कुशहरी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की खासी भीड़ रही। बड़ी संख्या में भक्त चार पहिया व दो पहिया वाहनों से पहुंचे इससे मंदिर जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। कुसुंभी रेलवे क्रासिग बंद होने पर जाम खुलने में घंटों लगा इससे दो पहिया - चार पहिया वाहन सवार भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में घंटें का समय लगा। कई भक्त तो आसपास खेतों में वाहन खड़ा कर पैदल मंदिर गए। जाम खुलवाने में पुलिस को पूरा दिन पसीना बहाना पड़ा। जाम खुला भी तो रेलवे क्रासिग से मंदिर तक वाहन रेंग कर ही निकल सके। मंदिर तक लगभग दो किमी मार्ग में पूरा दिन जाम लगता रहा।

आधा दर्जन महिलाओं के जेवर पार

कुशहरी माता के दरबार में भारी भीड़ के बीच उचक्के और गिरहकट भी सक्रिय रहे। लखनऊ के अमीनाबाद से आई महिला निशा चौरसिया की चेन भीड़ में किसी ने काट ली। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य महिलाओं ने भी अपने गले देखे तो पता चला एक नहीं आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के जेवर गायब हैं। बंथरा से आयी सुनीता सिंह का मंगलसूत्र, निधी पाण्डेय,पूनम अग्रवाल निवासी बर्रा कानपुर की चेन, सरायजोगा की सुशीला व भौली की रोशनी की भी चेन गायब थी। महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी तलाश किया पर कोई हाथ नहीं लगा। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई आएगा तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

दो वर्ष बाद हुई इतनी भीड़

मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद की दुकान लगाए मुन्ना औऱ सूरज ने बताया कि बीते दो वर्ष से नवरात्रि के पर्व पर कोरोना के कारण भक्त बहुत कम आ रहे थे। इस बार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। अधिकांश लोग चारपहिया व दो पहिया वाहनों से आते हैं मार्ग सकरा इससे जाम लगता है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कुशहरी मंदिर मार्ग पर दिनभर लगा रहा जाम, भक्त हुए बेहाल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...