Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 12, 2021

बुघाणी मार्ग पर गुलदार की धमक से दहशत - Hindustan हिंदी

श्रीनगर के बुघाणी मार्ग पर गुलदार की दहशत बनी हुई है। सांय-सुबह घूमने जाने वालों के अलावा इस मार्ग से लगे गांवों के ग्रामीण गुलदार की धमक से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि दिन-दोपहर में भी गुलदार सड़क में दिखाई दे रहा है और लोगों पर झपटने की कोशिश कर रहा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने वन विभाग व प्रशासन से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।

श्रीनगर का बुघाणी मार्ग सुबह-सायं टहलने जाने वाला का पसंदीदा मार्ग है। बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर टहलने के लिए जाते हैं। लेकिन आजकल इस मार्ग पर गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत बनी हुई है। श्रीनगर के प्रदीप मल्ल ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी बेटी व कुत्ते को लेकर घूमने गए हुए थे, अचानक कोटचुल्ला के समीप घात लगाए बैठे गुलदार ने कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की। किसी तरह उन्हें कुत्ते को गुलदार के चंगुल से बचाया।

गणेश भट्ट का कहना है कि कई बार यहां पर गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो गुलदार सुबह के समय आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पर बुघाणी मार्ग का ही है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही वन विभाग व प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Adblock test (Why?)


बुघाणी मार्ग पर गुलदार की धमक से दहशत - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...