खज्जियार-लक्कड़मंडी मार्ग पर अधूरे पड़े डंगे के कार्य को दर्शाती तस्वीर। - फोटो : Chamba
ख़बर सुनें
खज्जियार (चंबा)। खज्जियार-लक्कड़मंडी मार्ग पर गड्ढों की भरमार होने से पर्यटक काफी परेशान हैं। सैलानियों के लिए इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। गड्ढों को बचाने के चक्कर में वाहनों के आमने-सामने टकराने का खतरा बना रहता है। गड्ढों से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। डंगों के अधूरे कार्य भी वाहन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।
विज्ञापन
सड़क की दुर्दशा देख एक बार खज्जियार आने वाला पर्यटक दूसरी बार इस मार्ग पर आने से तौबा करने लगता है। समय रहते लोनिवि ने मार्ग की हालत को नहीं सुधारा तो आने वाले समय में इसका असर खज्जियार पर्यटन भी पड़ सकता है। क्योंकि, डलहौजी से पर्यटक वाया लक्कड़मंडी होकर ही खज्जियार पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क की हालत खराब होने से पर्यटकों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।
अशोक कुमार, चैन लाल, संजय शर्मा, देसराज, नीरज सिंह, रवि कुमार, केवल और नरेंद्र ने बताया कि खज्जियार को डलहौजी से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग की जल्द सुध ली जानी चाहिए। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने बताया कि उनके ध्यान में समस्या है। सड़क की मरम्मत करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश जारी किए जाएंगे।
सड़क की दुर्दशा देख एक बार खज्जियार आने वाला पर्यटक दूसरी बार इस मार्ग पर आने से तौबा करने लगता है। समय रहते लोनिवि ने मार्ग की हालत को नहीं सुधारा तो आने वाले समय में इसका असर खज्जियार पर्यटन भी पड़ सकता है। क्योंकि, डलहौजी से पर्यटक वाया लक्कड़मंडी होकर ही खज्जियार पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क की हालत खराब होने से पर्यटकों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।
अशोक कुमार, चैन लाल, संजय शर्मा, देसराज, नीरज सिंह, रवि कुमार, केवल और नरेंद्र ने बताया कि खज्जियार को डलहौजी से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग की जल्द सुध ली जानी चाहिए। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने बताया कि उनके ध्यान में समस्या है। सड़क की मरम्मत करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश जारी किए जाएंगे।
खज्जियार-लक्कड़मंडी मार्ग पर सफर खतरनाक - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment